Publish Date - August 17, 2024 / 07:53 AM IST,
Updated On - August 17, 2024 / 10:32 AM IST
Doctors Strike In MP
भोपाल। Doctors Strike In MP: कोलकाता मामले को लेकर पूरे देश के जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन लगातार जारी है। वहीं भोपाल में एम्स के बाद हमीदिया अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स ने भी गुरुवार रात 12 बजे से काम बंद कर दिया है। इंदौर में भी जूनियर डॉक्टर्स आज इमरजेंसी केस ही देखेंगे।
वहीं जबलपुर, छिंदवाड़ा, ग्वालियर, रतलाम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य डॉक्टर हड़ताल के समर्थन में बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया था। वहीं अब मध्यप्रदेश में डॉक्टरों की हड़ताल का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। आवश्यक सेवाएं ठप कर हड़ताल पर जाने के मामले को लेकर जनहित याचिका लगाई गई है। याचिका पर आज शनिवार को सुनवाई होगी।
Doctors Strike In MP: बता दें कि इन हड़ताल की वजह से ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बिगड़ने लगी । इलाज के लिए मरीजों की लाइनें लग रही है तो वहीं परिजन भी परेशान हो रहे हैं। वहीं भोपाल -इंदौर समेत कई जिलों में जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी के साथ ही बताया गया कि निजी अस्पताल में भी ओपीडी सेवाएं आज भी बंद रहेगी। बताया गया कि, निजी अस्पताल में भी जूनियर डॉक्टर विरोध कर रहे हैं। वहीं एम्स के बाद हमीदिया अस्पताल और अब निजी अस्पताल के डॉक्टर भी प्रदर्शन पर उतर आए हैं।