Home » Madhya Pradesh » Drunk Girl Viral Video: High voltage drama of drunk girl
Drunk Girl Viral Video : नशे में धुत्त युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, चलती बाइक पर खड़े होकर पहले दी फ्लाइंग Kiss फिर किया ये कांड, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
नशे में धुत्त युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा...Drunk Girl Viral Video: High voltage drama of drunk girl, standing on a moving bike
Publish Date - March 1, 2025 / 06:44 AM IST,
Updated On - March 1, 2025 / 07:07 AM IST
Drunk Girl Viral Video | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
नशे में धुत युवक युवतियों के तेज़ रफ्तार बाइक पर झूमते हुए वीडियो सामने आया,
वीडियो भोपाल के VIP रोड पर बनाया गया,
पुलिस ने गाड़ी नम्बर से लगाया पता,
भोपाल : Drunk Girl Viral Video: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के VIP रोड पर देर रात एक मोटर साइकिल पर सवार युवक और युवती द्वारा अश्लील हरकतें करने और नशे में झूमने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने वाहन के नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है और आज उनकी गिरफ्तारी संभव है।
Drunk Girl Viral Video: वायरल वीडियो में तीन युवक-युवती नशे की हालत में मोटर साइकिल पर घूम रहे थे। उन्होंने न केवल लापरवाही से वाहन चलाया बल्कि बीच सड़क पर अश्लील हरकतें भी कीं। उनके इस गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार से VIP रोड पर चल रहे अन्य राहगीरों को काफी असुविधा हुई।
Drunk Girl Viral Video: घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे स्थानीय प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान की।