Drunk Girl Viral Video : नशे में धुत्त युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, चलती बाइक पर खड़े होकर पहले दी फ्लाइंग Kiss फिर किया ये कांड, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

नशे में धुत्त युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा...Drunk Girl Viral Video: High voltage drama of drunk girl, standing on a moving bike

  • Reported By: Harpreet Kaur

    ,
  •  
  • Publish Date - March 1, 2025 / 06:44 AM IST,
    Updated On - March 1, 2025 / 07:07 AM IST

Drunk Girl Viral Video | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • नशे में धुत युवक युवतियों के तेज़ रफ्तार बाइक पर झूमते हुए वीडियो सामने आया,
  • वीडियो भोपाल के VIP रोड पर बनाया गया,
  • पुलिस ने गाड़ी नम्बर से लगाया पता,

भोपाल : Drunk Girl Viral Videoमध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के VIP रोड पर देर रात एक मोटर साइकिल पर सवार युवक और युवती द्वारा अश्लील हरकतें करने और नशे में झूमने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने वाहन के नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है और आज उनकी गिरफ्तारी संभव है।

Read More : Holi Special Trains 2025: होली पर यात्रियों के लिए खुशखबरी… रेलवे चलाएगा 10 स्पेशल ट्रेनें, इन स्टेशनों से होकर गुजरेंगी ट्रेनें, जानिए टाइमिंग

Drunk Girl Viral Video:  वायरल वीडियो में तीन युवक-युवती नशे की हालत में मोटर साइकिल पर घूम रहे थे। उन्होंने न केवल लापरवाही से वाहन चलाया बल्कि बीच सड़क पर अश्लील हरकतें भी कीं। उनके इस गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार से VIP रोड पर चल रहे अन्य राहगीरों को काफी असुविधा हुई।

Read More : Chandra Grahan 2025: इस दिन लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, भारत में क्या होगा असर और सूतक को लेकर पूरी जानकारी देखें यहां

Read More : Taj Mahotsav Agra Viral Video: भरी भीड़ के बीच महिला IAS का अपमान!.. महिला आयोग के अध्यक्ष ने नहीं लिया हाथों से गुलदस्ता.. फिर हुआ ये..

Drunk Girl Viral Video:  घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे स्थानीय प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान की।

"VIP रोड घटना" में शामिल युवक-युवती पर कौन-कौन सी धाराएँ लगाई जा सकती हैं?

इस मामले में मोटर व्हीकल एक्ट, सार्वजनिक अश्लीलता और शांति भंग करने जैसी धाराओं के तहत कार्रवाई संभव है।

"VIP रोड घटना" में पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है और गिरफ्तारी की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

"VIP रोड घटना" का वीडियो कहां वायरल हुआ?

यह वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर तेजी से वायरल हुआ।

"VIP रोड घटना" के बाद भोपाल पुलिस ने क्या चेतावनी दी है?

भोपाल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासनहीनता और नशे में हंगामा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

. "VIP रोड घटना" के आरोपी को किस सजा का सामना करना पड़ सकता है?

अगर आरोप सिद्ध होते हैं, तो आरोपियों को जुर्माना, लाइसेंस निलंबन या जेल की सजा हो सकती है।