CG vidhan sabha chunav 1st Phase Voting
भोपाल। एमपी में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने रह गए हैं। ऐसे में चुनाव के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए कई कदम उठआए जा रहे हैं। इसी बीच अब मध्यप्रदेश के 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को निर्वाचन आयोग सम्मानित करेगा। मध्यप्रदेश में आगामी 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश के 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। एमपी के जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बूथ लेवल ऑफिसर अपने अपने क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को उनके निवास स्थान पर ही सम्मानित करेंगे।