Electricity Cut In Bhopal : राजधानी के इन बड़े इलाकों में आज घंटों रहेगा बिजली कटौती, देखें लिस्ट
राजधानी के इन बड़े इलाकों में आज रहेगा घंटों बिजली कटौती...Electricity Cut In Bhopal: There will be power cut for hours in these big areas
Bhopal Electricity Cut | Image Source | IBC24
भोपाल : Electricity Cut In Bhopal मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज (7 फरवरी) को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस और सुधार कार्य के चलते शहर के 20 से ज्यादा इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस कटौती का असर कई बड़े इलाकों में देखा जाएगा, जहां 2 से लेकर 7 घंटे तक बिजली की सप्लाई प्रभावित होगी।
Electricity Cut In Bhopal बिजली कंपनी ने इस कटौती के दौरान जिन इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रखने की जानकारी दी है, उनमें से कुछ प्रमुख इलाकों में कटौती का समय अलग-अलग होगा। इस दौरान इन क्षेत्रों में लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। बिजली सप्लाई में सुधार कार्य होने के कारण यह कटौती की जा रही है। विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह कार्य जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा और फिर से विद्युत आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। बिजली कटौती का समय और क्षेत्र नीचे दिए गए हैं।
बिजली कटौती का शेड्यूल
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक
- सर्वधर्म सी सेक्टर
- प्रियंका होम्स
- गुड शेफर्ड कॉलोनी
- जेके टाउन
सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक
- रोहित नगर
- रूद्राक्ष पार्क कॉलोनी
- आकृति एनक्लेव
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक:
- आदित्य एवेन्यू
- सुविधा बिहार
- सूरज नगर
- प्रभातम कॉलोनी
Electricity Cut In Bhopal यह कटौती विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग समय में लागू होगी, इसलिए निवासियों को पहले से ही तैयार रहना चाहिए। विद्युत विभाग ने इस कटौती को सुधार कार्यों के चलते जरूरी बताया है।
No products found.
Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



