Raipur News/ Image Credit: IBC24 File
भोपाल। Protest Against Love Jihad: भोपाल में इन दिनों लव जिहाद के मामले को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वहीं इस बीच लव जिहाद के विरोध में सकल हिंदू समाज द्वारा कई स्थानों पर प्रदर्शन किया गया। यह आंदोलन शहर के अलग अलग प्रमुख चौराहों पर आयोजित किया गया, जिसमें आम नागरिकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया।
इसका मुख्यरुप से प्रदर्शन बोर्ड ऑफिस चौराहे में किया गया जिसमें छात्राएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुई। इन प्रदर्शनकारियों ने “लव जिहाद बंद करो” जैसे नारे लगाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। यह सामाजिक ताने-बाने को प्रभावित कर रहा है और इससे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है। वहीं इस प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि “लव जिहाद” के मामलों को रोकने के लिए कड़े और प्रभावी कानून बनाए जाएं।
Protest Against Love Jihad: बता दें कि, बीते दिनों राजधानी भोपाल के टीआईटी कॉलेज में छात्राओं के साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद मामलें सामने आए थे। जिसमें कॉलेज की छात्राओं का गुप्त रूप से वीडियो बनाकर उनका शोषण किए जाने का खुलासा हुआ था।