Face To Face Madhya Pradesh: ‘BJP में सब यस मैन’.. PM की ‘क्लास’..विपक्ष बेचैन! विपक्ष ने क्यों कहा कि बीजेपी में लोकतंत्र का आभाव है?

Face To Face Madhya Pradesh: 'BJP में सब यस मैन'.. PM की 'क्लास'..विपक्ष बेचैन! विपक्ष ने क्यों कहा कि बीजेपी में लोकतंत्र का आभाव है?

  •  
  • Publish Date - February 24, 2025 / 11:51 PM IST,
    Updated On - February 24, 2025 / 11:51 PM IST

Face To Face Madhya Pradesh/ Image Credit: IBC24

भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh:  प्रधानमंत्री का मध्यप्रदेश दौरा कई कारणों से चर्चा के केंद्र में है। जीआईएस सम्मेलन, बागेश्वर धाम की यात्रा और बीजेपी नेताओं के साथ खास सत्र ये सब पीएम के दौरे की हाईलाइटिंग्स हैं विपक्ष ने दौरे के बहाने बयानबाजी का मौका खोज लिया उसने पीएम की आड़ में बीजेपी को सीधे तौर पर ऐसी पार्टी करार दिया। जहां लोकतंत्र नहीं है। कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने ये बयान दिया।

Read More: CG Ki Baat: अभिभाषण पर रण..क्या सत्र होगा भीषण? विपक्ष ने सरकार के विजन को क्यों कहा..पिछली सरकार का कॉपी-पेस्ट

बीजेपी विधायकों, मंत्रियों, सांसदों के यह हाव भाव साफ़ तौर पर बता रहे है कि तीन घंटे पीएम नरेंद्र मोदी के साथ चली उनकी बैठक किसी की सख्त टीचर की क्लास की तरह थी। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने नेताओं को जनता निरंतर संपर्क बनाये रखने, केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने ,पद का अहंकार नहीं करने की सीख दी। बैठक से बाहर निकलने के बाद ज्यादातर विधायकों,सांसदों मंत्रियों ने खामोशी साध रखी थी लेकिन जिन्होंने हिम्मत दिखाई वह भी खुल कर कुछ नहीं बोल पाए कुछ इतना बोले प्रधानमंत्री मोदी ने जो समझाइश दी है उसका चिंतन करेंगे मनन करेंगे और आत्मसात करेंगे।

Read More: #SarakarOnIBC24: राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत, विपक्ष ने लगाया विजन कॉपी-पेस्ट करने का आरोप 

Face To Face Madhya Pradesh: भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में एमपी नरेंद्र मोदी सर की क्लास ने प्रदेश का सियासी पारा गर्म कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि भाजपा के अंदर किसी को बोलने का अधिकार नहीं है तो वहीं भाजपा ने कमलनाथ का चलो चलो याद दिलाया। मध्यप्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस तरह की बैठक उड़ीसा और महाराष्ट्र के बाद हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी की इस बैठक को लेकर माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में 100% स्ट्राइक रेट और विधानसभा चुनाव में में लगातार जीत कार्यकर्ताओं को कहीं पटरी से न उतार दे इस लिहाज से मोदी की यह बैठक काफी अहम रही है। अमूमन ऐसी बैठक चुनाव के ठीक पहले होती है, जबकि अभी दूर-दूर तक कोई मध्य प्रदेश में कोई चुनाव नहीं है।