Face To Face Madhya Pradesh। Image Credit: IBC24
भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh: 1 साल की मोहन सरकार सरकार के वादे-इरादे और दावे दावों की हकीकत क्या हकीकत के आंकड़े क्या कह रहे हैं और क्या है कहानियों वाली तीखी पॉलिटिक्स। इन सबके बीच जनता के हिस्से में इस एक साल में आखिर आया क्या राहत या आफत।
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सीएम डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश में भाजपा सरकार के एक साल पूरा होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही आने वाले सालों का विजन भी मध्यप्रदेश की जनता के सामने रखा। एक तरफ एक साल पूरे होने पर बीजेपी में जश्न का माहौल है। सरकार रिपोर्ट कार्ड पेश कर रही है, लेकिन विपक्ष को सरकार का एक साल का रिपोर्ट कार्ड रास नहीं आ रहा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया।
Face To Face Madhya Pradesh: सरकार के एक साल पूरे होने पर विपक्ष हमलावर है। अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेर रही है।फिलहाल सरकार के सिर्फ 1 साल पूरे हुए हैं. ऐसे में मोहन सरकार के सामने चुनौती होगी कि वो अपने विजन को बचे हुए 4 साल के कार्यकाल में पूरा करें।