Face To Face Madhya Pradesh: मामा शिवराज के राहत से कांग्रेस हो रही आहत.. रियायतों का सार, क्या ‘फीलगुड’ फिर एक बार?

  •  
  • Publish Date - August 31, 2023 / 08:53 PM IST,
    Updated On - August 31, 2023 / 08:57 PM IST

Face To Face Madhya Pradesh

Face To Face Madhya Pradesh: भोपाल: नमस्कार आप देख रहे हैं मध्यप्रदेश का नंबर वन डिबेट शो फेस टू फेस-मध्यप्रदेश। जिन-जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है, वहां इन दिनों ऐसा लग रहा है.. जैसे राम राज्य आ गया हो। जी हां, चुनावी सरगर्मियों के बीच सरकारों ने राहतों की झड़ी लगा दी है और इस कड़ी में सबसे आगे हैं। शिवराज मामा। शिवराज के कैबिनेट ने आज फिर खजाना खोलते हुए। कई बड़ी राहतें दी, मगर आहत कांग्रेस हो रही है। क्योंकि उसे डर है कि रियायतों का सार। कहीं ‘फीलगुड’ फिर एक बार न हो जाए? इस मुद्दे पर डिबेट करेंगे, लेकिन इससे पहले देखिए ये रिपोर्ट!

MP में चुनावी शोर शुरू होने से पहले ‘फीलगुड’ की बयार बहने लगी है। शिवराज सरकार ने मंत्रिमंडल के पुनर्गठन के बाद की पहली कैबिनेट में कई बड़ी सौगातें दी हैं। इनमें खासतौर से लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को महीने में 1250 रुपए देने, 12 वीं के स्कूल टॉपर्स को स्कूटी, लैपटॉप के साथ ही गैस सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी का ऐलान किया है। इसके अलावा सितंबर में बढ़े हुई बिजली बिल माफ कर दी गई है।

Surajpur news: फुटबॉल खराब हुआ तो छात्रावास अधीक्षक ने बच्चों को दो दिनों तक नहीं दिया खाना, DEO ने किया सस्पेंड 

चुनावी मोड ऑन होने के बाद पिछले एक महीने में शिवराज सरकार आम जनता को चार बड़ी योजनाओं की सौगात दे चुकी है। सरकार के सौगातों वाले इन ताबड़तोड़ फैसलों पर सियासत भी खूब हो रही है। कांग्रेस इसे सरकार और बीजेपी का छलावा बता रही है, तो बीजेपी खुद को जनता का हितैषी बता रही है।

मध्यप्रदेश में कमलनाथ की कांग्रेस जनता को पांच बड़ी गारंटी दे चुकी है। इनमें किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, पुरानी पेंशन का लाभ, 1500 रूपये महीने और 500 का सिलेंडर देने का वादा शामिल है। कांग्रेस तो ये वादा सत्ता में आने के बाद पूरा करने का वादा कर रही है। लेकिन शिवराज की सरकार ये तमाम फायदे जनता को चुनाव के पहले ही देकर सौगातों की सियासत में आगे हो गई है। लेकिन सवाल तो यही है कि क्या। इन रियायतों का सार क्या ‘फीलगुड’ फिर एक बार होगा?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें