Goumans Taskari: राजधानी के गणेश मंदिर के पास लग्जरी कार में मिला 5 क्विंटल गो मांस / Image: IBC24 Original
भोपाल: Goumans Taskari in Bhopal प्रशासन की कड़ी कार्रवाई के बावजूद गो तस्करी और गो मांस की तस्करी थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन गो मांस की तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से भी गो मांस तस्करी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बजरंग दल वालों ने 5 क्विंटल गो मांस तस्करी करते पकड़ा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
Goumans Taskari in Bhopal मिली जानकारी के अनुसार बजरंग दल को लग्जरी कार में गो मांस की तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उन्होंने गणेश मंदिर के पास एक इनोवा कार की तलाशी ली। जैसे ही की डिक्की खोली बजरंग दल वालों के होश उड़ गए। जी हां कार के अंदर 5 क्विंटल गो मांस रखा हुआ था। बजरंग दल वालों ने तत्काल ड्राइवर को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।
फिलहाल हबीबगंज थाना पुलिस की टीम मांस का परीक्षण करवाने राज्य पशु चिकित्सालय लेकर पहुंची है। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पुलिस के साथ राज्य पशु चिकित्सालय में मौजूद हैं। देखने वाली बात होगी कि जांच के बाद क्या सामने आता है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि गो मांस कहां से भोपाल तक पहुंच रहे हैं और कहां गायों को कटा जा रहा?
दुर्गा विसर्जन की भीड़ में खूनी खेल! कांग्रेस नेता और भाई पर हुआ जानलेवा हमला