‘आला रे आला’… 20 तारीख को मटकी फोड़ माखन खाने आ रहे ‘गोविंदा’, जोरों-शोरों से चल रही तैयारी
Govinda in bhopal: 'आला रे आला'... 20 तारीख को मटकी फोड़ माखन खाने आ रहे 'गोविंदा', जोरों-शोरों से चल रही तैयारी
Govinda in bhopal
Govinda in bhopal: भोपाल। 19 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर यह आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हिस्सा लेने के लिए इस बार फिल्म एक्टर गोविंदा 20 अगस्त को राजधानी भोपाल आएंगे। वे यहां होने वाली मटकी फोड़ प्रतियोगिता में शामिल होंगे। जिसमें भोपाल समेत छह जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति हर साल मटकी फोड़ प्रतियोगिता करवाती है।
ये भी पढ़ें- पत्नी से मिलकर लौट रहा था ट्रेनी कैप्टन, अचानक हुआ लापता, 3 दिन बाद शव बरामद
Govinda in bhopal: पिछले 17 वर्षों से यह आयोजन चल रहा है। इस बार यह 20 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है। शाम 7 बजे भगत सिंह चौराहा करोंद में प्रतियोगिता होगी। इसमें फिल्म स्टार गोविंदा शामिल होंगे।मटकी फोड़ प्रतियोगिता में विदिशा, शमशाबाद, होशंगाबाद, इटारसी, रायसेन, सीहोर, छिंदवाड़ा, भोपाल जिले की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

Facebook



