Good News For Employees: अनियमित कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, जानकर झूम उठेंगे खुशी से

अनियमित कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, जानकर झूम उठेंगे खुशी से! Good News for Contract Employees

  •  
  • Publish Date - September 3, 2023 / 10:02 AM IST,
    Updated On - September 3, 2023 / 10:02 AM IST

भोपाल: Good News for Contract Employees मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अतिथि शिक्षकों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि जब रेग्युलर शिक्षक नहीं थे तब अतिथि शिक्षक के रूप में आपको पढ़ाने का दायित्व सौंपा गया। मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता है कि अतिथि शिक्षकों ने पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वाह किया। मुख्यमंत्री चौहान लाल परेड मैदान पर अतिथि शिक्षक पंचायत को संबोधित कर रहे थे। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री चौहान ने सरस्वती वंदना के साथ कन्या-पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर पंचायत का शुभारंभ किया।

Read More: LPG Gas Cylinder Price Today: फिर घटे रसोई गैस के दाम, महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार ने दी बड़ी राहत, अब एक सिलेंडर के लिए देना होगा इतने रुपए

अतिथि शिक्षकों का अनुबंध अब एक साल का होगा

Good News for Contract Employees मुख्यमंत्री चौहान ने घोषणा की कि अतिथि शिक्षकों को अब महीने के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा। अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि करते हुए वर्ग-1 को 9 हजार रुपए के स्थान 18 हजार रुपए, वर्ग-दो को 7 हजार के स्थान पर 14 हजार रुपए और वर्ग-तीन को 5 हजार के स्थान पर 10 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। अतिथि शिक्षकों का अनुबंध एक साल का होगा।

Read More: Balrampur News: पति ने चरित्र शंका पर पत्नी को दी थी खौफनाक सजा, 4 दिनों बाद ऐसे हुआ मामले का खुलासा

अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की योजना बनाई जाएगी

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षकों का आरक्षण 25 प्रतिशत की जगह 50 प्रतिशत किया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार अतिथि शिक्षकों को प्रतिवर्ष 4 और अधिकतम 20 अंक बोनस के रूप में प्रदान किए जाएंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अतिथि शिक्षकों को माह की निश्चित तिथि को मानदेय की राशि प्राप्त हो। साथ ही पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की दिशा में योजना बनाई जाएगी। प्रदेश में वर्ग-1 में 15,920, वर्ग-2 में 38,294 तथा वर्ग-3 में 13,695 में कुल 67910 अतिथि शिक्षक है।

Read More: Gadar 2 Success Party: सनी देओल ने रखी ‘गदर 2’ की ग्रेंड सक्सेस पार्टी, बॉलीवुड के इन तमाम सितारों ने जमाई महफिल…

अतिथि शिक्षकों के संबंध में की गई घोषणाएं

अतिथि शिक्षकों को अलग-अलग कालखण्डों के हिसाब से दिये जा रहे मानदेय के स्थान पर मासिक मानदेय प्रदान किया जायेगा। अतिथि शिक्षक वर्ग-1 को अधिकतम 9000 रुपए के स्थान पर 18000 रुपए, अतिथि शिक्षक वर्ग-2 को अधिकतम 7000 रुपए के स्थान पर 14000 रुपए एवं अतिथि शिक्षक वर्ग-3 को अधिकतम 5000 रुपए के स्थान पर 10,000 रुपए प्रतिमाह मानदेय देय होगा।

  • अतिथि शिक्षकों के साथ अनुबंध पूरे शैक्षणिक सत्र के लिये किया जायेगा।

  • शिक्षकों की आगामी भर्तियों में अतिथि को 25 प्रतिशत के स्थान पर 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा।

  • अतिथि शिक्षकों को शैक्षिक कार्य के आधार पर आगामी भर्तियों में उच्च शिक्षा विभाग की भांति न्यूनतम 4 एवं अधिकतम 20 अनुभव के अंक प्रदान किये जायेंगे।

  • नियमित शिक्षकों की तरह अतिथि शिक्षकों को प्रतिमाह नियमित मानदेय प्रदाय किया जायेगा।

  • गुरूजी नियमितीकरण प्रक्रिया की तरह अतिथि शिक्षकों को भी पात्रता परीक्षा आयोजित की जाकर नियमित किये जाने की योजना बनाई जायेगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक