Reported By: Harpreet Kaur
,Bhopal Hit and Run Case
Bhopal Hit and Run Case: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक निजी कॉलेज की तेज रफ्तार बस ने कुछ लोगों को टक्कर मार दी। घटना पर मौके पर ही एक युवक ने दम तोड़ दिया तो वहीं उसकी 06 साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद आरोपी बस चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया और कुछ दूरी पर उसने 4 से 5 लोगों को और टक्कर मारी, फिलहाल पुलिस आरोपी बस चालक की तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है कि, ग्रीन सिग्नल पर धीमी रफ्तार से बढ़ रही बाइक को कॉलेज बस ने पीछे से टक्कर मारी। घटना नानके पेट्रोल पंप के पास गैमन इंडिया मॉल के सामने हुई। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का नाम हिर्देश अग्रवाल निवासी लखरापुरा है। वहीं, उसकी घायल बेटी का नाम है। हादसा बीती रात 10:30 से 11 बजे के बीच हुआ। पिता-पुत्री स्कूटी से ग्रीन सिग्नल पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। तभी पीछे से निजी कॉलेज की तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मारी।
टक्कर इतनी तेज थी कि पिता बस के पहियों के नीचे आ गए और मौके पर ही मौत हो गई। उधर, बेटी बाइक से दूर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन पुलिस और ए्बलेंस को सूचना दी। घटना के बाद ड्राइवर बस को तेज रफ्तार में लेकर भाग निकला। इस दौरान बस ने सड़क पर 3-4 अन्य लोगों को भी टक्कर मारी, जिससे वे घायल हो गए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ड्राइवर का पता लगाने की कोशिश कर रही है। जिस जगह हादसा हुआ, वह शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है।