(IBC24 Janjatiya Pragya / Image Credit: IBC24 News)
भोपालः मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर IBC24 द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम “जनजातीय प्रज्ञा” का आगाज़ आज दोपहर 2 बजे राजधानी भोपाल में हुआ। इस महत्वपूर्ण मंच पर राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं, अब तक की उपलब्धियों, और आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत संवाद किया जा रहा है। महामंथन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित प्रदेश की कई बड़ी हस्तियाँ शिरकत कर रही हैं। इस कार्यक्रम में IBC24 के मंच पर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह पहुंचे। उन्होंने मध्यप्रदेश के विकास को लेकर IBC24 के कई सवालों का जवाब दिया।
पयार्वरणीय और विकास कार्य के संतुलन को लेकर मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि जब विकास के कार्य होते हैं तो यह माना जाता है कि पर्यावरण को कहीं ना कहीं उससे नुकसान पहुंचता है। पर्यावरण की क्षतिपूर्ति भी हमारी जिम्मेदारी है और इसलिए तय किया है कि जहां से भी 10 किलोमीटर से ऊपर की कोई भी सड़क बनेगी तो उसके लिए मिट्टी की आवश्यकता होती है। मिट्टी अलग-अलग स्थानों से कांट्रेक्टर निकालते हैं। अब हमने निर्णय कर दिया है कि मिट्टी एक स्थान से निकलेगी। जिस स्थान से निकलेगी वहां एक तालाब बनेगा। तालाब की शक्ल में निकालनी होगी और उसका नाम लोक कल्याण सरोवर होगा। उस पर एक बोर्ड लगेगा और उस बोर्ड में उसकी गहराई, उसका आकार प्रकार सब कुछ लिखा होगा। लगभग 500 के आसपास ये लोक कल्याण सरोवर अभी बन चुके हैं। अभी इसके साथ हमने यह भी तय किया है कि हर 1 किलोमीटर पर एक रिचार्ज बोर हम बनाएंगे और वह रिचार्ज बोर बारिश के पानी को जमीन में अंदर ले जाने के लिए होगा, ताकि उस क्षेत्र का वाटर टेबल ठीक हो सके। तो कुल मिलाकर आने वाले समय में पर्यावरण के साथ समन्वय करते हुए लोक निर्माण विभाग आने वाली पीढ़ियों के लिए भी कुछ बनाकर रखे। हमारे बुजुर्ग बड़े समझदार थे। उन्होंने बेहतर पर्यावरण हमें सौंपा था। लेकिन हम पूरे तौर पर सरकारों पर निर्भर हो गए और कहीं ना कहीं कमियां छूट गई और अगर हम इन सारी जिम्मेदारियों के साथ आगे बढ़ते हैं तो निश्चित रूप से एक बेहतर पर्यावरण हम भी आने वाली पीढ़ियों को सौंप सकेंगे। ऐसा हमारा मानना है और उसी के साथ अब हम आगे की यात्रा पर जा रहे हैं। जो लोक कल्याण सरोवर बने हैं। अभी उनमें कईयों में कुछ खामियां-कमियां हैं, क्योंकि प्रारंभिक रूप से बने हैं। अभी दो दिनों में सारे चीफ इंजीनियर्स को हमने निरीक्षण के लिए भेजा था। एक साथ 70 लोक कल्याण सरोवरों के निरीक्षण हो चुके हैं। अब बाद में मैं और हमारे पीएस और विभाग के बाकी के अधिकारी वो लोग भी उनके निरीक्षण के लिए जाने वाले हैं। हम कह सकते हैं कि बेहतर परिणामों के साथ अगले 6 महीने से एक साल के भीतर एक नए स्वरूप में लोक निर्माण विभाग मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में दिखाई देने वाला है।