IBC24 Janjatiya Pragya
IBC24 Janjatiya Pragya: मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर IBC24 द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम “जनजातीय प्रज्ञा” का आगाज़ हो चुका है। इस महत्वपूर्ण मंच पर राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं, अब तक की उपलब्धियों, और आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत संवाद किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में संगठन के शिल्पी सेगमेंट अंतर्गत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल शामिल हुए। उन्होंने संगठन के साथ बेहतर तालमेल और सरकार के कामों को लेकर IBC24 की ओर से किए गए सवालों का जवाब दिया।
IBC24 Janjatiya Pragya इस सवाल के जवाब में हेमंत ने कहा कि समाज के हर वर्ग में जब कोई सरकार या दल अच्छे काम करती हैं तो उसका प्रभाव किसी समाज में जल्दी पहुंच जाता है तो किसी में देर से पहुंचती है। आप यह मानिए कि आज भी लगभग आधी सीटें हम जीते हैं। छिंदवाड़ा या कई जगह हो सकता है कि हमारे नेतृत्व में कुछ हमारे ऐसे नेता नहीं खड़े होंगे, जो कि उस चुनाव में विजय ना हो पाए हो। लेकिन जितना भारतीय जनता पार्टी, मोदी जी की सरकार, पूर्व सीएम शिवराज या अभी हमारे मुखिया मोहन यादव जी की सरकार काम कर रही है। उतना कभी नहीं हो पाया है।
IBC24 Janjatiya Pragya उन्होंने ना कभी ट्राइबल के लिए पक्के मकान की बात की, ना उज्जवला गैस की बात की, ना सम्मान निधि की बात की, बल्कि मेरे जिले में तो लोग 20-30 किलोमीटर पैदल चलते थे। प्रधानमंत्री सड़क भी अटल जी के समय शुरू हुई। किसी गांव में बिजली नहीं थी। यह सारा विकास अगर कर रही है तो वर्तमान सरकारें कर रही है। कांग्रेस ने इसे वोट बैंक की तरह लिया। अब जिन गांव में यह समझ में आ रहा है कि हम 50-60 साल में कुछ नहीं किया। जो अब हो रहा है वह कभी भी नहीं हुआ। आप देखिए बहुत तेजी से परिवर्तन आ रहा है। जैसे-जैसे समाज में समझ होती जा रही है, वैसे-वैसे समाज विचारधारा से भी जोड़ रहा है और पार्टी से भी जोड़ रहा है।