IBC24 Janjatiya Pragya/Image Source: IBC24
IBC24 Janjatiya Pragya: मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर IBC24 द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम “जनजातीय प्रज्ञा” का आगाज़ आज दोपहर 2 बजे राजधानी भोपाल में हुआ। इस महत्वपूर्ण मंच पर राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं, अब तक की उपलब्धियों, और आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत संवाद किया जा रहा है। महामंथन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित प्रदेश की कई बड़ी हस्तियाँ शिरकत कर रही हैं।
IBC24 के एक कार्यक्रम में आईएएस संतोष वर्मा के बयान से उपजे विवाद ने राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है। इस मामले पर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि संतोष वर्मा का बयान भारतीय संस्कृति और सनातन पर सीधा प्रहार है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। मिश्रा ने कहा कि भारत की संस्कृति सदैव नारी सम्मान पर आधारित रही है और “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता” जैसी परंपराएं हमारी मूल पहचान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर सनातन और हिंदुत्व का अपमान कर ‘माइलेज’ लेना चाहते हैं तथा समाज को बांटने की सोच रखते हैं।
IBC24 Janjatiya Pragya: पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि यह मुद्दा कोई साधारण बयान नहीं बल्कि “एक सोची-समझी थिंकिंग” का हिस्सा है, जिसमें पहले भी कई अवसरों पर सनातन और हिंदू आस्थाओं का अपमान किया गया है। उन्होंने ऐसे लोगों को अर्बन नक्सल मानसिकता वाला बताते हुए कहा कि ये लोग समाज में दरार डालने का काम कर रहे हैं। नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि जब भी इस प्रकार के मुद्दे सामने आते हैं, विपक्ष इसे “मूल मुद्दों से ध्यान भटकाना बताता है जबकि उनके अनुसार सनातन और संस्कृति की रक्षा स्वयं में मूल मुद्दा है”। उन्होंने सरकार से मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की।
IBC24 Janjatiya Pragya: आईएएस संतोष वर्मा के बयान के साथ ही “मदनी” के हालिया वक्तव्यों का भी ज़िक्र करते हुए मिश्रा ने कहा कि ऐसे बयान समाज को उद्वेलित करते हैं। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम से परहेज, जिहादी शब्द को सम्मान बताना इन सब पर प्रतिक्रिया तो आएगी ही। यह मोदी जी का कार्यकाल है, जिहादी मानसिकता को कुचल दिया जाएगा। अंत में मिश्रा ने विवादित बयान देने वालों को चेतावनी भरे लहज़े में कहा“कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे।”