Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Shivraj Cabinet Meeting मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

  •  
  • Publish Date - September 26, 2023 / 07:38 AM IST,
    Updated On - September 26, 2023 / 07:38 AM IST

Shivraj Cabinet Meeting: भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। ऐसे में मिली जानकारी के अनुसार, कैबिनेट की बैठक में कोटवार और अतिथि विद्वानों के मानदेय बढाने की घोषणा पर निर्णय हो सकता है।

Read more: Shooter Dadi Prakashi Tomar Health : शूटर दादी प्रकाशी तोमर की हालत और बिगड़ी, AIIMS में करवाया गया भर्ती 

Shivraj Cabinet Meeting: वहीं, आज कैबिनेट में जबलपुर में पोंडा और कटंगी, मऊगंज में देवतालाब, औके ग्वालियर में पिछोर तहसील के गठन के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है। संबल योजना में मजदूर और उनके परिवार के सदस्यों के राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर प्रोत्साहन राशि देने की तैयारी पर भी आज कैबिनेट में चर्चा होगी।

Read more: CM Bhupesh Baghel Today Program : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चिटफंड निवेशकों को जारी करेंगे राशि, विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन और लोकार्पण 

Shivraj Cabinet Meeting: इसके अलावा भी कई अन्य प्रस्तावों पर कैबिनेट में चर्चा हो सकती है। बता दें कि मध्य प्रदेश  में चुनावी साल में लगभग हर सप्ताह ही प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक का आयोजन हो रहा है. इन बैठकों में अहम प्रस्तावों पर मुहर लग रही है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें