Jyotiraditya Scindia and Digvijay Singh || Image- Social Media Files
This browser does not support the video element.
Jyotiraditya Scindia and Digvijay Singh: भोपाल: मध्यप्रदेश की राजनीति के दो दिग्गजों के बीच आज एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर न सिर्फ मीडिया बल्कि मौके पर मौजूद हर कोई हैरान रह गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूछा जा रहा है कि, मध्यप्रदेश की सियासत में एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंदी रहे दोनों नेताओं के बीच क्या सियासी दुश्मनी ख़त्म हो गई? हालांकि लोग इसे पूरे वाकये को केंद्रीय मंत्री के अपनेपन और बड़ों के लिए आदर के तौर पर देख रहे है।
दरअसल आज केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राजधानी भोपाल में एक प्राइवेट स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे। यह स्कूल भोपाल के रतीबड़ इलाके में है। समारोह में एमपी के पूर्व सीएम और दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे हुए थे। वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच पर बैठे हुए थे। तभी उनकी नजर सामने की ओर कुर्सी पर पड़ी, जहां दिग्विजय सिंह बैठे हुए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच से नीचे उतरते हैं और दिग्विजय सिंह की ओर बढ़ते हैं। इस दौरान वह सभी का अभिवादन करते हुए दिग्विजय सिंह का हाथ पकड़कर उन्हें मंच पर ले जाते है।
Jyotiraditya Scindia and Digvijay Singh: गौरतलब है कि, सिंधिया की वजह से ही एमपी में कांग्रेस की बनी बनाई सरकार जाती रही थी। कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 22 विधायकों के साथ बगावत कर दी थी। इस घटनाक्रम के बाद दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया था। इसके बाद अलग-अलग चुनावों में भी दोनों नेताओं के बीच बयानबाजी की जाती रही है लेकिन आज के वाकये ने हर किसी को हैरान कर दिया कि, जब सियासत के दो धुरी एक साथ, एक मंच पर दिखाई पड़े।