#FACEtoFACEMadhyaPradesh: लोकसभा की दौड़ में 10 की लिस्ट… कौन बलिष्ठ, कौन लहराएगा जीत का परचम?
#FACEtoFACEMadhyaPradesh: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें मध्यप्रदेश के 10 कैंडिडेट के नाम हैं।
#FACEtoFACEMadhyaPradesh
#FACEtoFACEMadhyaPradesh: भोपाल। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें मध्यप्रदेश के 10 कैंडिडेट के नाम हैं। छिंदवाड़ा से नकुलनाथ और भिंड से फूल सिंह बरैया लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। 10 में से 8 सीटों पर नए प्रत्याशी उतारे गए हैं यानी छिंदवाड़ा और बैतूल सीट पर ही कैंडिडेट रिपीट किए गए है।
#FACEtoFACEMadhyaPradesh: एमपी के लिहाज से ये पहली लिस्ट जिसमें महिला कैंडिडेट एक भी नहीं है साथ ही 3 विधायकों को प्रत्याशी बनाया गया है। यानी मध्य प्रदेश में 8 ऐसी सीट हो गई जहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए। अब सवाल ये हैं कि 10 की इस लिस्ट में कौन है बलिष्ठ…
1. कांग्रेस की पहली लिस्ट क्या कहती है?
2. 10 में से कितने नाम चौंकाने वाले?
3. बीजेपी के मुकाबले कितने मजबूत कांग्रेस के उम्मीदवार?
4. पहली लिस्ट में सिर्फ 10 नाम क्यों?
5. नकुलनाथ को टिकट मिलने के क्या हैं मायने?
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



