Electricity Bill Discount Offer || Image- Social Media File
Electricity Bill Discount Offer: भोपाल: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समाधान योजना लॉन्च करेंगे। यह योजना बिजली बिल के बकायादारों के लिए यह समाधान योजना के तौर पर शुरू की जा रही है। इस योजना से जुड़ा पूरा कार्यक्रम एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के कार्यालय में आयोजित होगा। दरअसल सरकार ने बकाया बिल के भुगतान पर सरचार्ज में छूट देने का फैसला किया है। उपभोक्ता 3 नवंबर से 28 फरवरी 2026 तक इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
Electricity Bill Discount Offer: बकाया बिल जमा कर उपभोक्ता योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। योजना के पहले चरण में 60 से 100% तक सरचार्ज माफ रहेगा। यह चरण 3 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा। दूसरे चरण में 50% से 90% तक सरचार्ज माफ रहेगा, जो 1 जनवरी से 28 फरवरी 2026 तक लागू रहेगा। योजना के तहत एकमुश्त भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को अधिकतम छूट मिलेगी। इसके अलावा, 6 किश्तों में भुगतान की आसान सुविधा भी उपभोक्ताओं को दी जाएगी।