मप्र:सरपंच का पति 95,000 रुपये की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया

मप्र:सरपंच का पति 95,000 रुपये की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया

  •  
  • Publish Date - May 31, 2024 / 05:36 PM IST,
    Updated On - May 31, 2024 / 05:36 PM IST

इंदौर, 31 मई (भाषा) लोकायुक्त पुलिस ने मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक गांव की सरपंच के पति को शुक्रवार को 95,000 रुपये की कथित घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) आरडी मिश्रा ने बताया,’व्यासखेड़ी गांव की सरपंच सुंदरबाई के पति राहुल रावत (28) को कनाड़िया रोड के एक अस्पताल के बाहर जाल बिछा कर रंगे हाथों पकड़ा गया, जब वह शिकायतकर्ता संजय तिवारी (59) से 95,000 रुपये की घूस ले रहा था।’

उन्होंने बताया कि तिवारी ने अपनी कृषि भूमि को समतल करने के लिए व्यासखेड़ी के तालाब की खुदाई से निकली मिट्टी को उनके खेत में ले जाने की अनुमति ग्राम पंचायत से मांगी थी।

डीएसपी के मुताबिक इस मंजूरी के एवज में रावत ने खुद को कथित तौर पर गांव का सरपंच बताकर उनसे रिश्वत मांगी थी।

मिश्रा ने बताया कि सरपंच के पति के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

भाषा हर्ष

संतोष

संतोष