Mahaaryaman Scindia MPCA: महाआर्यमान ही होंगे MPCA के नए अध्यक्ष.. 2 सितम्बर को औपचारिक ऐलान, लगातार तीसरी पीढ़ी के पास राज्य क्रिकेट की कमान

चार अन्य सदस्य मैनेजिंग कमिटी में चुने गए हैं। एमपीसीए की कमान अब नई टीम के हाथ में होगी और क्रिकेट जगत में इससे नई ऊर्जा और दिशा की उम्मीद की जा रही है।

  •  
  • Publish Date - August 31, 2025 / 09:00 PM IST,
    Updated On - August 31, 2025 / 09:00 PM IST

Mahaaryaman Scindia MPCA || Image- MPCA File

HIGHLIGHTS
  • महाआर्यमन होंगे MPCA के नए अध्यक्ष
  • 2 सितंबर को होगा आधिकारिक ऐलान
  • तीसरी पीढ़ी संभालेगी क्रिकेट की कमान

Mahaaryaman Scindia MPCA: भोपाल: मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। महाआर्यमन सिंधिया एसोसिएशन के अध्यक्ष होंगे। चुनाव प्रक्रिया में सभी पदों पर नाम साफ हो चुके हैं और अब 2 सितंबर को केवल औपचारिक तौर पर घोषणा की जाएगी।

READ MORE: OBC Reservation News: राज्य में OBC की बल्ले-बल्ले.. निकाय चुनावों में मिलेगा पिछड़ा वर्ग समुदाय को 42% आरक्षण, नगर पालिका विधेयक पारित

सभी नाम तय, ऐलान बाकी

इस बार सभी पदों पर केवल एक-एक नामांकन हुआ, जिससे किसी पद पर मुकाबले की स्थिति नहीं बनी। जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए दो नाम आए थे, लेकिन बाद में दोनों उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए। नई टीम में महाआर्यमन सिंधिया अध्यक्ष, विनीत सेठिया उपाध्यक्ष, सुधीर असनानी सचिव, अरुंधति किरकिरे जॉइंट सेक्रेट्री और संजीव दुआ कोषाध्यक्ष होंगे।

READ ALSO: Sandesh Kumar Das: इस मशहूर ट्रेवल व्लॉगर के भाई की मौत, रेलवे ट्रैक पर मिली लाश.. दूर खड़ी थी बाइक, जताई जा रही ये आशंका..

नई टीम के हाथों एसोसिएशन के कमान

Mahaaryaman Scindia MPCA: इनके अलावा चार अन्य सदस्य मैनेजिंग कमिटी में चुने गए हैं। एमपीसीए की कमान अब नई टीम के हाथ में होगी और क्रिकेट जगत में इससे नई ऊर्जा और दिशा की उम्मीद की जा रही है।

Q1: महाआर्यमन सिंधिया किस पद पर नियुक्त होंगे?

A1: उन्हें मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) का अध्यक्ष बनाया जाएगा।

Q2: MPCA नई टीम की घोषणा कब होगी?

A2: 2 सितंबर 2025 को नई टीम का औपचारिक ऐलान किया जाएगा।

Q3: क्या महाआर्यमन सिंधिया क्रिकेट से पहले भी जुड़े रहे हैं?

A3: हाँ, वे लंबे समय से क्रिकेट और प्रशासनिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।