भोपाल । सीएम शिवराज सिंह चौहान महाराणा प्रताप जयंती के अवसर अवकाश का ऐलान किया है। 22 मई को पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। पहले राज्य में ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया था लेकिन बाद में इसे संशोधित करके सार्वजनिक अवकाश कर दिया गया।
बता दें कि 5 जनवरी को सीएम हाउस में क्षत्रिय समागम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप जयंती पर अवकाश घोषित करने की घोषणा की थी। 19 दिसंबर 2022 को जारी हुई अधिसूचना के अनुसार 22 मई 2023 को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया था, जिसे अब सामान्य अवकाश घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़े : Morena news: बेखौफ बदमाश, पति को बंधकर बनाकर महिला को गिद्धों की तरह नोचा, फिर भी नहीं भरा मन तो..