Reported By: Vivek Pataiya
,Bhopal Crime News / Image Source: IBC24
Bhopal Crime News: भोपाल: भोपाल के मिसरोद इलाके में हाल ही में एक कैफे में नकाबपोश बदमाशों ने हड़कंप मचा दिया। ये घटना करीब 7:20 बजे हुई, जब 20 से अधिक युवक हाथों में तलवार और डंडे लेकर अचानक कैफे में दाखिल हुए। बदमाशों की इस हिंसक कार्रवाई ने कैफे में बैठे ग्राहकों और कर्मचारियों दोनों के लिए खौफनाक स्थिति पैदा कर दी। घटना का पूरा वीडियो कैफे के सीसीटीवी में कैद हो गया है, जो उनकी बेरहमी को स्पष्ट रूप से दिखाता है।
नकाबपोश बदमाशों ने कैफे में प्रवेश करते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि उन्होंने कैफे की टेबल-कुर्सियाँ, काउंटर, डिस्प्ले और मशीनें निशाना बनाया। उनके इस अचानक और हिंसक हमले से कैफे में मौजूद ग्राहक डर से भाग खड़े हुए।
तोड़फोड़ के दौरान बदमाशों ने कैफे के एक कर्मचारी को पकड़कर उसकी बेरहमी से पिटाई भी की। उनके हाथों में तलवार और डंडे होने के कारण कर्मचारी और अन्य उपस्थित लोग बेहद डर गए। इस हमले से न केवल संपत्ति को नुकसान पहुंचा, बल्कि कर्मचारियों और ग्राहकों की जान को भी खतरा उत्पन्न हुआ।
घटना की एक और चौंकाने वाली बात ये है कि ये कैफे मैजिक स्पॉट अभी कुछ ही दिन पहले खुला था। नए व्यवसाय के लिए ये कैफे संचालक के लिए बहुत ही उत्साहजनक शुरुआत थी लेकिन नकाबपोश बदमाशों के इस हमले ने व्यवसाय को भारी नुकसान और तनाव में डाल दिया।
कैफे संचालक ने मिसरोद थाने में 5 नामजद और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने और जल्द गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।