MD Drugs Bhopal: राजधानी में एमडी ड्रग्स का बड़ा स्कैंडल! हाई-प्रोफाइल युवती अक्सा खान के चौंकाने वाले राज़, मोबाइल से निकला गोवा डीजे नेटवर्क का सच

MD Drugs Bhopal: राजधानी में एमडी ड्रग्स का बड़ा स्कैंडल! हाई-प्रोफाइल युवती अक्सा खान के चौंकाने वाले राज़, मोबाइल से निकला गोवा डीजे नेटवर्क का सच

  • Reported By: Harpreet Kaur

    ,
  •  
  • Publish Date - November 18, 2025 / 10:00 AM IST,
    Updated On - November 18, 2025 / 10:00 AM IST

MD Drugs Bhopal/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अक्सा खान का ड्रग्स कनेक्शन
  • मोबाइल सीडीआर ने उगला गोवा डीजे नेटवर्क का सच
  • डेढ़ लाख की एमडी ड्रग्स और गोवा डीजे लिंक

भोपाल: MD Drugs Bhopal:  भोपाल की पुलिस ने हाल ही में हाई-प्रोफाइल युवती अक्सा खान को करीब डेढ़ लाख रुपए मूल्य की एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। अब उसके मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। पुलिस ने अक्सा के मोबाइल की सीडीआर की जांच की जिसमें पता चला कि वह गोवा के कुछ डीजे संचालकों के संपर्क में थी और उनके साथ लगातार बातचीत करती थी। इससे पुलिस को शक है कि वह डीजे नेटवर्क से जुड़ी हुई थी और ड्रग्स सप्लाई के नेटवर्क में एक किरदार हो सकती है।

हाई-प्रोफाइल युवती अक्सा खान के खुलासे (Aksa Khan arrest)

MD Drugs Bhopal:  पुलिस को शक है कि कुछ परिजन भी इस नेटवर्क में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि मोबाइल डिटेल्स में उनके संबंधों के संकेत मिले हैं। इसके अलावा, कुछ महीनों पहले यासीन मछली नामक ड्रग्स तस्कर की गिरफ्तारी के दौरान भी अक्सा के तार सामने आए हैं, क्योंकि यासीन भी डीजे था। अक्सा खान बीकॉम ग्रेजुएट हैं और शहर के कई हाई-प्रोफाइल हुक्का लाउंज में उनके आने-जाने की जानकारी पुलिस के पास है।

भोपाल क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता (Bhopal drug case)

MD Drugs Bhopal:  भोपाल क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स तस्कर यासीन मछली से जुड़े मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने यासीन का सबसे करीबी सहयोगी सनब्बर अंसारी को राजगढ़ से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 85 हजार रुपए की एमडी ड्रग्स बरामद हुई। जानकारी के अनुसार यासीन की 22 जुलाई को गिरफ्तारी के बाद सनब्बर अंसारी का नाम पैडलर के रूप में सामने आया था। पुलिस की सूचना के आधार पर उसे ड्रग्स की डिलीवरी देने राजगढ़ जाते समय पकड़ा गया। पुलिस का कहना है कि यासीन की गिरफ्तारी के बाद भी सनब्बर अंसारी एमडी ड्रग्स पैडलिंग में सक्रिय था। अब पुलिस उससे पूछताछ कर नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़ें

भोपाल अक्सा खान ड्रग्स मामले keywords में गिरफ्तारी कैसे हुई?

अक्सा खान को भोपाल पुलिस ने करीब डेढ़ लाख रुपए मूल्य की एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया और उसके मोबाइल की जांच में गोवा के डीजे नेटवर्क से संबंध सामने आए।

भोपाल अक्सा खान ड्रग्स नेटवर्क keywords में कौन-कौन शामिल हो सकते हैं?

पुलिस को शक है कि अक्सा खान के साथ कुछ परिजन और यासीन मछली से जुड़े सहयोगी भी नेटवर्क में शामिल हो सकते हैं।

भोपाल अक्सा खान ड्रग्स केस keywords में पुलिस की अब तक की बड़ी सफलता क्या है?

भोपाल क्राइम ब्रांच ने यासीन मछली का करीबी सहयोगी सनब्बर अंसारी को गिरफ्तार किया और उसके पास से 85 हजार रुपए मूल्य की एमडी ड्रग्स बरामद की।

शीर्ष 5 समाचार