Shivraj Singh Chouhan Viral Dance Video/ Image Credit: Social Media
भोपाल। Shivraj Singh Chouhan Dance Viral Video: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों अपने छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की शादी में व्यस्त हैं। इस बीच उनका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल है जिसमें वे पत्नी साधना सिंह के संग बेटे की हल्दी के रस्म में डांस करते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि, 14 फरवरी को शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान शादी के बंधन में बंधने वाले है। इससे पहले शादी की कई रस्में हुई, जिसकी तस्वीरें सामने आई है। पूर्व सीएम ने अपने एक्स अकाउंट से छोटे बेटे की हल्दी रस्म की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि, ‘विवाह में हल्दी की रस्म का विशेष महत्व है। आज परिवार की सभी सौभाग्यवती मातृशक्ति एवं वरिष्ठ परिजनों ने बेटे कुणाल के आरोग्य, ऐश्वर्य और मंगलमय वैवाहिक जीवन हेतु विधिपूर्वक हल्दी लेपन की रस्म संपन्न की।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हल्दी लेपन के उपरांत बुआ जी ने शुभ रक्षा सूत्र-कंगन डोरा-बांधकर आशीर्वाद प्रदान किया। समस्त कार्यक्रम मधुर संगीत, हर्षोल्लास और परिजनों की स्नेहमयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
Shivraj Singh Chouhan Dance Viral Video: इस बीच छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की शादी की रस्मों में शिवराज सिंह और उनकी पत्नी साधना सिंह बेहद खुश नजर आ रहे है। इस रस्म में शिवराज सिंह चौहान पत्नी के साथ ‘जट यमला पगला दीवाना’ गाने पर पत्नी के साथ झूमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शिवराज सिंह चौहान बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
शिवराज मामा जी का डांस♥️
अपने पुत्र की शादी में नाचते दिखे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी (मामा )😇
पुत्र की शादी की आपको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं 💐🙏 pic.twitter.com/Vs6z7ZC0BG— Yati Sharma (@yati_Official1) February 13, 2025
“आज बेटे कुणाल के विवाह अवसर पर सनातन परंपरा अनुसार विधिपूर्वक मंडप की स्थापना की गई। मैंने, धर्मपत्नी साधना और बेटे कुणाल के साथ षोडशोपचार विधि से वेद मंत्रों के साथ पूजन किया।
श्री गणेश, अंबिका और वरुण पूजन के साथ मंडपांग देवता—ब्रह्मा, विष्णु, रुद्र, इंद्र, कूर्म, अनंत,… pic.twitter.com/3GOFuQqq5s
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 12, 2025