Mohan Cabinet Meeting| Photo Credit: MP DPR
भोपाल। मध्यप्रदेश में कल एक बार फिर मोहन यादव कैबिनेट की बैठक होनी वाली है। बता दें कि सुबह 11 बजे से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में बैठक होगी। इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी।
बता दें कि पिछले कैबिनेट की बैठक में सिंचाई और सड़क दोनों ही विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई थी। साथ ही जबलपुर में करीब 10 हजार करोड़ की सड़क सौगात मिली थी। वहीं, रीवा में सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के विस्तार के लिए लगभग 164 करोड रुपए का राशि स्वीकृत की गई । आने वाले समय में लोगों को इसका लाभ मिलेगा ।
स्टार्टअप से जुड़े युवाओं के लिए सरकार ने फैसला लोते हुए कहा था कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं। उन्हें सरकार राष्ट्रीय स्तर पर 50 हजार रुपए सरकार देगी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेना चाहते हैं तो डेढ़ लाख रुपये सरकार देगी, साल में वित्तीय वर्ष में एक बार दिया जाएगा।