प्रदेश में सितम ढाएगी गर्मी, मौसम विभाग ने जताई बूंदाबांदी की संभावना, जानें आपके शहर का हाल

MP weather update मध्यप्रदेश में गर्मी का सितम, खजुराहो में 43 डिग्री पहुंचा पारा, कई जगह बूंदाबांदी के भी आसार

  •  
  • Publish Date - April 18, 2023 / 04:56 PM IST,
    Updated On - April 18, 2023 / 05:06 PM IST

MP weather update: भोपाल। एमपी में बूंदाबांदी-आंधी के बाद गर्मी ने फिर तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत मध्यप्रदेश के 20 शहरों में पारे ने उछाल आया है। इस सीजन में पहली बार पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा। ग्वालियर में भी सीजन का सबसे गर्म दिन रहा तो इंदौर-जबलपुर के लोग भी तेज गर्मी से परेशान हो गए। उधर खजुराहो और राजगढ़ देश में 7वें और 9वें सबसे गर्म शहर रहे। दोनों जगह पारा 43.2 डिग्री पर पहुंचा।

MP weather update: वहीं बड़वानी में दोपहर के समय बूंदाबांदी हुई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आसमान साफ होने की वजह से गर्मी का असर बढ़ गया। हालांकि आज दिनभर तेज़ गर्मी के बाद शाम को हल्की बूंदाबांदी और आंधी चलने की संभावना है। सोमवार को भोपाल में दिन का तापमान 40.9, इंदौर में 39.6, ग्वालियर में 41.7 और जबलपुर में 40.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। खजुराहो प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें – प्रदेश में कोरोना का कहर बरकरार, यहां हुई एक मरीज की मौत, शहर में लगातार बढ़ रहे कोविड के मामले

ये भी पढ़ें – 12वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, विधानसभा सचिवालय में निकली भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें