Home » Madhya Pradesh » 46 Urban Bodies Counting: The last litmus test of the semi-finals of power today, counting will be done in 46 urban bodies from 9 am today.
भोपालः मध्य प्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में हुए चुनाव के बाद आज मतगणना हो रही है। मतगणना के बाद नगरीयों में तस्वीरें साफ हो गई है। 46 नगरीय निकायों के 814 वार्ड के पार्षद परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। 17 नगर पालिका में से 11 में बीजेपी को बहुमत मिली है। वहीं कांग्रेस को महज 4 नगर पालिकाओं में बहुमत हासिल हुई है। इस तरह भाजपा ने कांग्रेस के 10 नगरीय छीन लिया है।
वार्डों की बात करे तो 416 वार्ड जीती BJP और 250 वार्डों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने 7 वार्ड, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 6 वार्ड, बसपा को 3 वार्डों में जीत मिली है। इसके अलावा प्रदेश के 131 नगरीय निकायों में निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत मिली है।
बता दें कि कांग्रेस ने 9 ऐसे निकाय जीते है, जो पिछली बार बीजेपी ने जीते थे। बीजेपी ने 14 निकाय में और कांग्रेस ने 1 में जीत दोहराई है। सिवनी की लखनादौन नगर परिषद में निर्दलीय को बहुमत मिली है। वहीं डिंडौरी नगर परिषद में मुकाबला टाई हुआ है। इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला। छिंदवाड़ा में बीजेपी ने 6 में से 4 निकाय जीते है।
खरगोन- महेश्वर नगर पालिका का परिणाम
बीजेपी-10, कांग्रेस-03, निर्दलीय-02 की जीत
मंडलेश्वर नगर परिषद का परिणाम
बीजेपी-10, कांग्रेस-04, निर्दलीय-01 की जीत
भीकनगांव नगर परिषद का परिणाम
बीजेपी-06, कांग्रेस-06, निर्दलीय-03 की जीत
मंडला- मण्डला नगर पालिका का परिणाम
बीजेपी-10, कांग्रेस-08, निर्दलीय-06 की जीत
नैनपुर नगर पालिका नैनपुर नगर पालिका
बीजेपी-04, कांग्रेस-05, निर्दलीय-06 की जीत
बिछिया नगर परिषद का परिणाम
बीजेपी-08, कांग्रेस-07, निर्दलीय-00 की जीत
बम्हनी नगर परिषद का परिणाम
बीजेपी-08, कांग्रेस-01, निर्दलीय-06 की जीत
निवास नगर परिषद का परिणाम
बीजेपी-10, कांग्रेस-05, निर्दलीय-00 की जीत
नई दिल्ली - कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आज अध्यक्ष चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आज की तारीख उनके लिए इसलिए भी खास हैं क्योंकि वर्ष 2017 में दिग्विजय सिंह ने आज के ही दिन यानी 30 सितंबर से ही अपनी नर्मदा परिक्रमा शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने 192 दिन में 3300 किमी की यात्रा पूरी की थी। आज ही वे दिल्ली में चुनाव अधिकारी मधुसूदन मिस्त्री के समक्ष अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
चालू वर्ष के लिए मुद्रास्फीति अनुमान 6.7% पर बरकरार रखा गया है, जिसमें Q2 7.1%, Q3 6.5% और Q4 5.8% पर समान रूप से संतुलित जोखिम के साथ है। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में सीपीआई मुद्रास्फीति 5% तक कम होने का अनुमान है ... मौद्रिक नीति सतर्क और चुस्त रहनी चाहिए: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास
नई दिल्ली - गुरुवार रात करीब 8 बजे सचिन पायलट सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे। वेणुगोपाल भी वहां मौजूद रहे। करीब एक घंटे चली बैठक के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा- राजस्थान को लेकर आलाकमान से विस्तार से चर्चा हुई। हमारा मकसद है कि हम अगली बार भी राजस्थान में सरकार बनाएं। सब कुछ ठीक कर लिया जाएगा।
आज 3 बजे तक नॉमिनेशन होंगे। गांधी परिवार के सपोर्ट वाला उम्मीदवार आखिरी वक्त तक नॉमिनेशन दाखिल करेगा। अध्यक्ष पद के लिए गांधी परिवार अपना उम्मीदवार तय कर चुका है, कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने उस उम्मीदवार के लिए नॉमिनेशन फॉर्म पहले से ही खरीद रखा है, लेकिन अभी नाम की घोषणा नहीं की है।
MP Urban Body Election Result Live Update:खंडवा- पुनासा नगर परिषद का परिणाम, भाजपा का 8 सीटों पर कब्ज़ा, कांग्रेस 2 पर सिमट कर रह गई। वहीं , निर्दलीय ने 4 सीटों पर कब्जा जमा लिया है। वहीं 9 नंबर वार्ड में मतगणना टाई हुआ।
MP Urban Body Election Result Live Update: खरगोन। भीकनगांव नगर परिषद के गणना जारी, अब तक कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने, अब तक के परिणाम के अनुसार कांग्रेस-4, बीजेपी-4, निर्दलीय-2 की जीत, बाकी 5 वार्डों में गिनती जारी है।
भोपाल- सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
अलकायदा के 2 संदिग्ध आतंकी पकड़े गए
कोलकाता STF ने बुधवार को भोपाल से पकड़ा
दोनों संदिग्ध आतंकियों को किया गया गिरफ्तार
भोपाल में नाम छुपा रह रहे थे आतंकी
देश विरोधी गतिविधियों को संचालित करने का आरोप
UAPA एक्ट के तहत मामला दर्ज
भोपाल- नामांकन से पहले दिग्विजय सिंह का ट्वीट
साल 2017 में आज के दिन नर्मदा पैदल परिक्रमा शुरू की थी
नर्मदा जी की 3200 किलोमीटर की पैदल परिक्रमा की थी शुरू
तब से हमेशा नर्मदा जी की कृपा हम पर बनी रहती है
नर्मदा सिर्फ नदी नहीं, कई राज्यों की जीवन रेखा हैं
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गांधीनगर स्टेशन पर गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री गांधीनगर से कालूपुर रेलवे स्टेशन तक ट्रेन में यात्रा भी करेंगे। PM अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का भी उद्घाटन करेंगे।
उ.प्र.: कानपुर में लड़कियों के छात्रावास में एक कर्मचारी द्वारा लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाने का मामला आया। ACP दिनेश कुमार ने कहा,"कर्मचारी को हिरासत में लेकर अभियोग पंजीकृत किया गया है। उसके मोबाइल की फॉरेंसिक जांच की जाएगी। तथ्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
भोपाल। 46 Urban Bodies Counting: मध्य प्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में हुए चुनाव के बाद आज मतगणना हो रही है। मतगणना के बाद नगरीयों में तस्वीरें साफ हो गई है। 46 नगरीय निकायों के 814 वार्ड के पार्षद परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। 17 नगर पालिका में से 11 में बीजेपी को बहुमत मिली है। वहीं कांग्रेस को महज 4 नगर पालिकाओं में बहुमत हासिल हुई है। इस तरह भाजपा ने कांग्रेस के 10 नगरीय छीन लिया है।
भोपालः मध्य प्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में हुए चुनाव के बाद आज मतगणना हो रही है। मतगणना के बाद नगरीयों में तस्वीरें साफ हो गई है। 46 नगरीय निकायों के 814 वार्ड के पार्षद परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। 17 नगर पालिका में से 11 में बीजेपी को बहुमत मिली है। वहीं कांग्रेस को महज 4 नगर पालिकाओं में बहुमत हासिल हुई है। इस तरह भाजपा ने कांग्रेस के 10 नगरीय छीन लिया है।
वार्डों की बात करे तो 416 वार्ड जीती BJP और 250 वार्डों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने 7 वार्ड, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 6 वार्ड, बसपा को 3 वार्डों में जीत मिली है। इसके अलावा प्रदेश के 131 नगरीय निकायों में निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत मिली है।
बता दें कि कांग्रेस ने 9 ऐसे निकाय जीते है, जो पिछली बार बीजेपी ने जीते थे। बीजेपी ने 14 निकाय में और कांग्रेस ने 1 में जीत दोहराई है। सिवनी की लखनादौन नगर परिषद में निर्दलीय को बहुमत मिली है। वहीं डिंडौरी नगर परिषद में मुकाबला टाई हुआ है। इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला। छिंदवाड़ा में बीजेपी ने 6 में से 4 निकाय जीते है।
खरगोन- महेश्वर नगर पालिका का परिणाम
बीजेपी-10, कांग्रेस-03, निर्दलीय-02 की जीत
मंडलेश्वर नगर परिषद का परिणाम
बीजेपी-10, कांग्रेस-04, निर्दलीय-01 की जीत
भीकनगांव नगर परिषद का परिणाम
बीजेपी-06, कांग्रेस-06, निर्दलीय-03 की जीत
मंडला- मण्डला नगर पालिका का परिणाम
बीजेपी-10, कांग्रेस-08, निर्दलीय-06 की जीत
नैनपुर नगर पालिका नैनपुर नगर पालिका
बीजेपी-04, कांग्रेस-05, निर्दलीय-06 की जीत
बिछिया नगर परिषद का परिणाम
बीजेपी-08, कांग्रेस-07, निर्दलीय-00 की जीत
बम्हनी नगर परिषद का परिणाम
बीजेपी-08, कांग्रेस-01, निर्दलीय-06 की जीत
निवास नगर परिषद का परिणाम
बीजेपी-10, कांग्रेस-05, निर्दलीय-00 की जीत
नई दिल्ली - कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आज अध्यक्ष चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आज की तारीख उनके लिए इसलिए भी खास हैं क्योंकि वर्ष 2017 में दिग्विजय सिंह ने आज के ही दिन यानी 30 सितंबर से ही अपनी नर्मदा परिक्रमा शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने 192 दिन में 3300 किमी की यात्रा पूरी की थी। आज ही वे दिल्ली में चुनाव अधिकारी मधुसूदन मिस्त्री के समक्ष अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
चालू वर्ष के लिए मुद्रास्फीति अनुमान 6.7% पर बरकरार रखा गया है, जिसमें Q2 7.1%, Q3 6.5% और Q4 5.8% पर समान रूप से संतुलित जोखिम के साथ है। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में सीपीआई मुद्रास्फीति 5% तक कम होने का अनुमान है ... मौद्रिक नीति सतर्क और चुस्त रहनी चाहिए: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास
नई दिल्ली - गुरुवार रात करीब 8 बजे सचिन पायलट सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे। वेणुगोपाल भी वहां मौजूद रहे। करीब एक घंटे चली बैठक के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा- राजस्थान को लेकर आलाकमान से विस्तार से चर्चा हुई। हमारा मकसद है कि हम अगली बार भी राजस्थान में सरकार बनाएं। सब कुछ ठीक कर लिया जाएगा।
आज 3 बजे तक नॉमिनेशन होंगे। गांधी परिवार के सपोर्ट वाला उम्मीदवार आखिरी वक्त तक नॉमिनेशन दाखिल करेगा। अध्यक्ष पद के लिए गांधी परिवार अपना उम्मीदवार तय कर चुका है, कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने उस उम्मीदवार के लिए नॉमिनेशन फॉर्म पहले से ही खरीद रखा है, लेकिन अभी नाम की घोषणा नहीं की है।
MP Urban Body Election Result Live Update:खंडवा- पुनासा नगर परिषद का परिणाम, भाजपा का 8 सीटों पर कब्ज़ा, कांग्रेस 2 पर सिमट कर रह गई। वहीं , निर्दलीय ने 4 सीटों पर कब्जा जमा लिया है। वहीं 9 नंबर वार्ड में मतगणना टाई हुआ।
MP Urban Body Election Result Live Update: खरगोन। भीकनगांव नगर परिषद के गणना जारी, अब तक कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने, अब तक के परिणाम के अनुसार कांग्रेस-4, बीजेपी-4, निर्दलीय-2 की जीत, बाकी 5 वार्डों में गिनती जारी है।
भोपाल- सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
अलकायदा के 2 संदिग्ध आतंकी पकड़े गए
कोलकाता STF ने बुधवार को भोपाल से पकड़ा
दोनों संदिग्ध आतंकियों को किया गया गिरफ्तार
भोपाल में नाम छुपा रह रहे थे आतंकी
देश विरोधी गतिविधियों को संचालित करने का आरोप
UAPA एक्ट के तहत मामला दर्ज
भोपाल- नामांकन से पहले दिग्विजय सिंह का ट्वीट
साल 2017 में आज के दिन नर्मदा पैदल परिक्रमा शुरू की थी
नर्मदा जी की 3200 किलोमीटर की पैदल परिक्रमा की थी शुरू
तब से हमेशा नर्मदा जी की कृपा हम पर बनी रहती है
नर्मदा सिर्फ नदी नहीं, कई राज्यों की जीवन रेखा हैं
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गांधीनगर स्टेशन पर गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री गांधीनगर से कालूपुर रेलवे स्टेशन तक ट्रेन में यात्रा भी करेंगे। PM अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का भी उद्घाटन करेंगे।
उ.प्र.: कानपुर में लड़कियों के छात्रावास में एक कर्मचारी द्वारा लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाने का मामला आया। ACP दिनेश कुमार ने कहा,"कर्मचारी को हिरासत में लेकर अभियोग पंजीकृत किया गया है। उसके मोबाइल की फॉरेंसिक जांच की जाएगी। तथ्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।"