MP Weather Update/Image Source: IBC24 File
भोपाल: MP Weather Update: मध्य प्रदेश के लगभग आधे हिस्से में 27 और 28 जनवरी को मौसम का मिज़ाज बदलने वाला है। भारतीय मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाला वेस्टर्न डिस्टरबेंस अब मध्य प्रदेश में भी असर दिखाएगा।
MP Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार इस सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के उत्तर, पश्चिम और पूर्वी हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक की स्थिति बन सकती है। भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम।
MP Weather Update: जबलपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, विदिशा और रायसेन। मौसम विभाग ने किसानों और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बारिश और गरज-चमक के चलते तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है।