CG Weather Update | Photo Credit: IBC24 file image
Madhya Pradesh Weather Alert: भोपाल। फरवरी खत्म होने को है और मौसम का रुख भी अब बदलता हुआ नजर आने लगा है। मध्य प्रदेश और राजधानी भोपाल के मौसम की बात करें तो पिछले 10 सालों का ट्रेंड इस साल भी देखने को मिला। फरवरी के महीने में सुबह और रात को ठंडी तो वहीं, दिन में गर्मी का एहसास हुआ। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मार्च की शुरुआत में बारिश की संभावनाएं बनती नजर आ रही है।
प्रदेश के उत्तरी पश्चिमी इलाकों में बारिश की संभावना
दरअसल, मार्च की शुरुआती दौर में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस बन रहा है, जिसकी वजह से मार्च के पहले सप्ताह में मध्यप्रदेश के उत्तरी पश्चिमी इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है। इससे पहले अगर हम बात करें फरवरी के अंत में तापमान की तो लगभग 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में बढ़ोतरी दिखेगी। पिछले कुछ दिनों में अगर तापमान की बात करें तो मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 6 डिग्री से लेकर 15 डिग्री तक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो फरवरी महीने में 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तक अधिकतम तापमान देखने को मिला।
नवंबर दिसंबर में पड़ी कड़ाके की ठंड
Madhya Pradesh Weather Alert: ओवरऑल ठंड की अगर हम बात करें तो नवंबर दिसंबर में कड़ाके की ठंड पड़ी। जनवरी के महीने में ठंड़ का और भी असर दिखा। वहीं, अब फरवरी के मिड टर्म में गर्मी का एहसास हुआ और फरवरी के अंत में ठंड ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। वैज्ञानिकों का कहना है कि, आने वाले दिनों में सुबह के वक्त अब ठंड का एहसास काम हो जाएगा और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से क्लाइमेटिक चेंजेज भी देखने को मिलेंगे।