Reported By: Nasir Gouri
,MP 10th Board Student Strike| Photo Credit: IBC24
MP Board 10th Student Strike: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में एमपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है। आज 10वीं का हिंदी का पहला पेपर था, लेकिन ग्वालियर में 20 से ज्यादा छात्र – छात्राएं परीक्षा देने से वंचित रह गई है। बच्चों का दावा है कि वह सुबह 8:22 पर आ गए थे, लेकिन उनको ग्वालियर के शासकीय पद्मा विद्यालय स्कूल में एंट्री नहीं दी गई। उनसे कहा गया कि आप लेट है। ऐसे में वह अब वह स्कूल के मेन गेट की मुख्य सड़क कंपू पर रोड़ पर धरने पर बैठ गई है।
बच्चों को हटाने के लिए पुलिस फोर्स, प्रशासनिक अफसर और जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बच्चों से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन बच्चों ने साफ कर दिया है की जब तक उनको परीक्षा देने नहीं दी जाएगी। जब तक वह यहां से हटने वाले नहीं है। परीक्षा देने वालों में एक बच्ची ऐसे भी आई है, जो सीधे अस्पताल से बिना डिस्चार्ज के केवल परीक्षा देने के लिए आई हुई है। उसे भी परीक्षा नहीं देने दिया जा रहा।
MP Board 10th Student Strike: स्कूल शिक्षा अधिकारी का कहना है कि बच्चे लेट आए थे, जिसके कारण उन्हें एंट्री नहीं दी गई है। 8.45 तक बच्चों की परीक्षा सेंटर पर एंट्री है। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। शिक्षा अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं। अब देखना यही है कि बच्चे परीक्षाएं दे पाते हैं या नहीं। मौके से जायजा लिया है, हमारे संवाददाता नासिर गौरी ने।