Publish Date - April 8, 2025 / 07:07 AM IST,
Updated On - April 8, 2025 / 07:08 AM IST
MP Weather Update | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
भोपाल में गर्मी का कहर जारी,
23 साल बाद अप्रैल में जून जैसा तापमान,
गुजरात-राजस्थान से आ रहीं गर्म हवाएं बनीं वजह,
भोपाल: MP Weather Update: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में इस बार अप्रैल की शुरुआत ने ही जून जैसी गर्मी का अहसास करा दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन दिनों तक गर्मी का सितम लगातार जारी रहेगा। खासकर ग्वालियर-चंबल, रतलाम और राजगढ़ जैसे इलाकों में हीट वेव (लू) की चेतावनी जारी की गई है।
MP Weather Update: मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 23 वर्षों में पहली बार अप्रैल की शुरुआत में ही तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। यह स्थिति सामान्य से कहीं अधिक है और लोगों को गर्मी से बचाव के लिए खास एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
MP Weather Update: गर्मी बढ़ने का प्रमुख कारण गुजरात और राजस्थान से आने वाली गर्म हवाएं हैं, जो मध्यप्रदेश में लू का असर ला रही हैं। इन हवाओं के कारण तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है, और उमस भी बढ़ गई है। हालांकि राहत की खबर यह है कि 11 अप्रैल से बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी के आसार जताए गए हैं। इससे तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है और मौसम थोड़ी राहत दे सकता है।