MP Weather Update: प्रदेश में ठंडी रातों की दस्तक! कई शहरों का पारा 17° से नीचे, इन जिलों में बूंदाबांदी के आसार, छाए रहेंगे बादल

MP Weather Update: प्रदेश में ठंडी रातों की दस्तक! कई शहरों का पारा 17° से नीचे, इन जिलों में बूंदाबांदी के आसार, छाए रहेंगे बादल

  •  
  • Publish Date - October 17, 2025 / 07:45 AM IST,
    Updated On - October 17, 2025 / 07:45 AM IST

MP Weather Update/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश में गिरा रात का पारा
  • 15° तक लुढ़के तापमान
  • बूंदाबांदी के आसार

भोपाल: MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में मौसम ने ठंड की दस्तक देना शुरू कर दी है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में रात का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। वहीं दक्षिणी हिस्सों के 9 जिलों में शुक्रवार को बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी के आसार जताए गए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में प्रदेश के दक्षिणी जिलों में हल्के बादल छाए रहेंगे। इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी में जिलों में बादल और बारिश के आसार है।

MP Weather Update: मौसम में इस बदलाव का असर दिन के तापमान पर भी दिख सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगले कुछ दिनों में रातें और ठंडी होंगी जिससे प्रदेश में ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी।

यह भी पढ़ें

अक्टूबर में मध्यप्रदेश का मौसम कैसा रहेगा?

("मध्यप्रदेश मौसम अक्टूबर") अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में मध्यप्रदेश में ठंड की शुरुआत हो रही है, खासकर रात के समय तापमान 17 डिग्री से नीचे पहुंच रहा है।

किन जिलों में बारिश के आसार हैं?

("मध्यप्रदेश बारिश अपडेट") छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया और कटनी जैसे दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।

क्या ठंड बढ़ने वाली है?

("मध्यप्रदेश ठंड अपडेट") हाँ, विशेषज्ञों के अनुसार तापमान में गिरावट के चलते रातें और अधिक ठंडी होंगी और प्रदेश में ठंड धीरे-धीरे बढ़ेगी।