MP Weather Update: IMD ने दी बड़ी चेतावनी! अगले चार दिन तक रहेगा मौसम का ये हाल, फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त, जानें कब मिलेगी राहत
MP Weather Update: IMD ने दी बड़ी चेतावनी! अगले चार दिन तक रहेगा मौसम का ये हाल, फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त, जानें कब मिलेगी राहत
MP Weather Update/Image Source: symbolic
- मकर संक्रांति पर मौसम ने दिया तोहफा
- प्रदेश में धूप खिली, सर्दी में मिली राहत
- भोपाल-इंदौर में ठंड हुई कम
भोपाल: MP Weather Update: मकर संक्रांति के पर्व पर प्रदेशवासियों को सर्दी से थोड़ी राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, आज मध्यप्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत अधिकांश बड़े शहरों में ठंड का असर कम रहेगा, जबकि ग्वालियर-चंबल, सागर और रीवा संभाग में तेज ठंड का असर अभी भी जारी रहेगा।
मौसम विभाग की चेतावनी (Makar Sankranti Weather)
MP Weather Update: मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, आज ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सतना जिलों में मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सीहोर, शाजापुर, देवास समेत 15 से अधिक जिलों में कोहरा न के बराबर रहेगा। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि अगले चार दिन तक प्रदेश में मौसम इसी तरह बना रह सकता है और फिलहाल कहीं भी कोल्ड वेव या कोल्ड डे का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
MP Weather Update: हालांकि, 15 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने के कारण 2 से 3 दिन बाद मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्सों में मावठा गिरने के आसार हैं। प्रदेशवासियों को फिलहाल हल्की धूप का आनंद लेने का मौका मिलेगा, लेकिन उत्तर और पूर्वी जिलों में सर्दी का असर अभी भी बरकरार रहेगा।
यह भी पढ़ें
- एक ऐसा गांव जहां दूध मिलता है बिल्कुल मुफ्त! बेचना माना जाता है पाप, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे
- धान खरीदी केंद्र में किसानों के साथ हो रहा ऐसा काम, बिगड़े हालात की वजह से दो दिन बंद रही खरीदी, भुगत रहे सिस्टम की मार?
- लावारिस मिठाई कांड से मचा हड़कंप! प्रसाद समझकर लोगों ने खाए, लेकिन बन गया जानलेवा, अब तक इतने लोगों की दर्दनाक मौत

Facebook


