MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला, इन जिलों में गर्मी और बारिश की चेतावनी
मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला...MP Weather Update: Weather changed in Madhya Pradesh, heat and rain warning in these districts
MP Weather Update | Image Source | IBC24 File
- मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला,
- कई जिलों में गर्मी और बारिश का मिला-जुला असर
- जल्द ही गर्मी दिखाएगी अपना असली रंग,
भोपाल: MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम ने करवट ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है, जिससे गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर कुछ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि ने लोगों को थोड़ी राहत भी दी है।
Read More : Satna Road Accident News: एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी को टक्कर
कई जिलों में बदला मौसम
MP Weather Update: प्रदेश के खरगोन, सतना, रीवा और आसपास के इलाकों में बीते 24 घंटों के दौरान बारिश के साथ ओले गिरे हैं। इससे जहां किसानों की चिंता बढ़ी है, वहीं तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
तीन मौसम सिस्टम सक्रिय
MP Weather Update: राज्य में इस समय तीन अलग-अलग मौसम प्रणाली सक्रिय हैं। इन सिस्टम्स के चलते कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। ट्रफ लाइन की सक्रियता के चलते मध्य भारत के ऊपर नमी युक्त हवाओं का प्रभाव बना हुआ है।
जल्द ही गर्मी दिखाएगी अपना असली रंग
MP Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार ट्रफ सिस्टम की सक्रियता में अगले दो दिनों में कमी आने की संभावना है। इसके बाद प्रदेश में तेज गर्मी और लू का असर बढ़ेगा। विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी 2 दिनों के बाद भीषण गर्मी और लू चलने की संभावना है।
15 अप्रैल से मौसम रहेगा साफ
MP Weather Update: अगर मौसम पूर्वानुमान की मानें, तो 15 अप्रैल से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। दिन में तेज धूप और गर्म हवाएं परेशान कर सकती हैं, ऐसे में नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Facebook



