MP का दंगल, AAP का एंगल, किसका मंगल ? किसके वोट बैंक में आप लगाएगी सेंध? सुने डिबेट

In whose vote bank will AAP make a dent: आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भोपाल में हुंकार भरी। दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर बिजली और इलाज फ्री करने का वादा किया और बीजेपी-कांग्रेस दोनों पर जमकर हमला बोला।

MP का दंगल, AAP का एंगल, किसका मंगल ? किसके वोट बैंक में आप लगाएगी सेंध? सुने डिबेट

In whose vote bank will AAP make a dent

Modified Date: March 14, 2023 / 11:49 pm IST
Published Date: March 14, 2023 11:49 pm IST

In whose vote bank will AAP make a dent: रायपुर। आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश में मिशन 23 का आगाज किया है। दिल्ली और पंजाब में सत्ता पाने के बाद आप ने गुजरात में भी कड़ी टक्कर दी और अब उसकी नजर मध्यप्रदेश पर है। हालांकि सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस दोनों ही आप को चुनौती नहीं मान रही है। सवाल है कि एमपी में आप की एंट्री से किसका समीकरण बिगड़ेगा और किसके वोट बैंक में सेंध लगेगी। आखिर एमपी के लिए आप का प्लान क्या है। ऐसे तमाम मुद्दों पर बहस के लिए आज के डिबेट का नाम रखा है- MP का दंगल, AAP का एंगल, किसका मंगल ?

आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भोपाल में हुंकार भरी। दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर बिजली और इलाज फ्री करने का वादा किया और बीजेपी-कांग्रेस दोनों पर जमकर हमला बोला।

2018 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 220 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे लेकिन सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी। हालांकि इसके बाद नगर निकाय चुनाव में आप ने कड़ी टक्कर दी। एक महापौर और 50 से ज्यादा पार्षदों की जीत से उत्साहित आप अब विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों पर झाड़ू का करिश्मा दिखाने को बेताब है। लेकिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही आप की चुनौती को सिरे से खारिज करते हुए उसे विरोधी खेमे की बी टीम बताया।

 ⁠

मध्य प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां भले ही आप को हल्के में ले रही हों लेकिन आम आदमी पार्टी एमपी में खुद को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है। पार्टी को उम्मीद है कि एंटी इंकमबेंसी और दलबदल की वजह से सरकार गवां चुकी कांग्रेस की बजाए वोटर्स आप पर ज्यादा भरोसा करेंगे। ऐसे में ये तीसरा विकल्प बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

read more: सीएम शिवराज ने किया विधायकों की स्वेछानुदान राशि को बढ़ाने का ऐलान, विदेशों में आलोचना को लेकर राहुल गांधी पर साधा निशाना

read more:  PM आवास के हितग्राहियों को साधने में जुटी BJP। Fast 50 | Watch The Latest Top50 News Of The Day


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com