MP का दंगल, AAP का एंगल, किसका मंगल ? किसके वोट बैंक में आप लगाएगी सेंध? सुने डिबेट
In whose vote bank will AAP make a dent: आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भोपाल में हुंकार भरी। दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर बिजली और इलाज फ्री करने का वादा किया और बीजेपी-कांग्रेस दोनों पर जमकर हमला बोला।
In whose vote bank will AAP make a dent
In whose vote bank will AAP make a dent: रायपुर। आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश में मिशन 23 का आगाज किया है। दिल्ली और पंजाब में सत्ता पाने के बाद आप ने गुजरात में भी कड़ी टक्कर दी और अब उसकी नजर मध्यप्रदेश पर है। हालांकि सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस दोनों ही आप को चुनौती नहीं मान रही है। सवाल है कि एमपी में आप की एंट्री से किसका समीकरण बिगड़ेगा और किसके वोट बैंक में सेंध लगेगी। आखिर एमपी के लिए आप का प्लान क्या है। ऐसे तमाम मुद्दों पर बहस के लिए आज के डिबेट का नाम रखा है- MP का दंगल, AAP का एंगल, किसका मंगल ?
आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भोपाल में हुंकार भरी। दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर बिजली और इलाज फ्री करने का वादा किया और बीजेपी-कांग्रेस दोनों पर जमकर हमला बोला।
2018 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 220 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे लेकिन सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी। हालांकि इसके बाद नगर निकाय चुनाव में आप ने कड़ी टक्कर दी। एक महापौर और 50 से ज्यादा पार्षदों की जीत से उत्साहित आप अब विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों पर झाड़ू का करिश्मा दिखाने को बेताब है। लेकिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही आप की चुनौती को सिरे से खारिज करते हुए उसे विरोधी खेमे की बी टीम बताया।
मध्य प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां भले ही आप को हल्के में ले रही हों लेकिन आम आदमी पार्टी एमपी में खुद को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है। पार्टी को उम्मीद है कि एंटी इंकमबेंसी और दलबदल की वजह से सरकार गवां चुकी कांग्रेस की बजाए वोटर्स आप पर ज्यादा भरोसा करेंगे। ऐसे में ये तीसरा विकल्प बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
read more: PM आवास के हितग्राहियों को साधने में जुटी BJP। Fast 50 | Watch The Latest Top50 News Of The Day

Facebook



