‘मदरसों में सिखाया जाएगा योग, CM को जल्द भेजा जायेगा प्रस्ताव’, आयोग के अध्यक्ष का बड़ा बयान

  •  
  • Publish Date - February 22, 2023 / 06:13 PM IST,
    Updated On - February 22, 2023 / 06:13 PM IST

Now yoga training in madrasas: मध्यप्रदेश योग आयोग के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने पद ग्रहण करते ही बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब मदरसों में भी योग सिखाया जाएगा। साथ ही सभी स्कूलों में योग की शिक्षा दी जाएगी। योग आयोग के अध्यक्ष इस प्रस्ताव को जल्द से जल्द सीएम शिवराज सिंह के समक्ष पेश करनी की बात कही है।

होली-दीवाली पर मिलेगा 2-2 फ्री LPG सिलेंडर, सरकार का बड़ा ऐलान, ड़ेढ़ करोड़ लोगों को मिलेगा योजना का लाभ

Now yoga training in madrasas: योग आयोग अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि योग से शारीरिक और मानसिक विकास होता है, ऐसे में उन्होंने योग को विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही। इस विषय में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया जाएगा। योग आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि कि योग किसी धर्म विशेष या संप्रदाय विशेष के लिए नहीं है, बल्कि सबके लिए है। ऐसे में सभी स्कूलों और मदरसों में योग की पढ़ाई कराई जाएगी। उन्होंने योग के प्रस्ताव को लेकर यूएनओ की बात कही।

बाइक के नंबर प्लेट पर ‘योगी सेवक’ लिखना पड़ा महँगा, पुलिस ने काटा 6000 रुपये का चालान

Now yoga training in madrasas: मध्यप्रदेश योग आयोग अध्यक्ष ने बताया कि यूएनओ में योग के प्रस्ताव को 177 देशों ने सहमति जताई थी। साथ ही कई देशों में योग की ट्रेनिंग दी जाती है। उन्होंने कहा जल्द से जल्द से सरकार से आ्रगह कर योग की पढ़ाई शुरू की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें