CM House Kanya Bhoj
CM House Kanya Bhoj: भोपाल। आज नवरात्र का आखिरी दिन है। नौवमी के दिन भंडारा कर माता रानी का विसर्जन कर दिया जाता है। इसी के साथ कन्या पूजन और भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज सीएम हाउस में बड़ा आयोजन हुआ। इस दौरान सीएम शिवराज ने अपनी पत्नी के साथ कन्याओं के पैर पखारे साथ ही अपने हाथों भोजन कराया।
CM House Kanya Bhoj: सीएम हाउस में आयोजित कन्या भोजन में 300 कन्याओं को भोजन कराया जाएगा। खास बात ये कि आज के इस कार्यक्रम में भोपाल शहर की सभी 6 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी में मौजूद है। भोपाल के सभी विधानसभाओं में भोपाल उत्तर, भोपाल मध्य, भोपाल दक्षिण पश्चिम, नरेला, हुजूर और गोविंदपुरा के प्रत्याशी कन्या पूजन में मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थलक के मंच पर शक्ति का शक्ति से शिव मांगे वरदान लिखा हुआ है।
ये भी पढ़ें- Nisha Bangre: निशा बांगरे इस्तीफे मामले में आया बड़ा अपडेट, चुनाव लड़ पाएंगी या नहीं? जानें…
ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: भाजपा में बड़ी फूट, नहीं मान रहे विरोधी, पदाधिकारियों ने इस्तीफा सौंप जमकर काटा बवाल