PM Mitra Parks: एमपी को मोदी सरकार की बड़ी सौगात! 2100 करोड़ की पीएम मित्र पार्क योजना को मिली मंजूरी, CM मोहन यादव ने जताया प्रधानमंत्री का आभार

एमपी को मोदी सरकार का सौगात...PM Mitra Parks: A gift from the Modi government to MP! PM Mitra Park scheme worth Rs 2100 crore approved

PM Mitra Parks: एमपी को मोदी सरकार की बड़ी सौगात! 2100 करोड़ की पीएम मित्र पार्क योजना को मिली मंजूरी, CM मोहन यादव ने जताया प्रधानमंत्री का आभार

PM Mitra Parks | Image Source | IBC24

Modified Date: April 24, 2025 / 08:04 am IST
Published Date: April 24, 2025 7:13 am IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश को मिला पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क,
  • प्रदेश को 2100 करोड़ रूपये की पीएम मित्रा पार्क परियोजना की मंजूरी मिली,
  • पीथमपुर से 76 किमी दूर बदनावर में पार्क बनेगा,

भोपाल: PM Mitra Parks: मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत एक बड़ी सौगात मिली है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम मित्रा पार्क योजना के तहत प्रदेश को 2100 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक परियोजना की मंजूरी दी गई है। यह देश का अपनी तरह का पहला एकीकृत टेक्सटाइल पार्क होगा जो न केवल टेक्सटाइल उद्योग को नया जीवन देगा बल्कि लाखों लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा।

Read More : Heatwave Alert In MP: 44 डिग्री के पार पहुंचा पारा, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, मौसम विभाग ने प्रदेश के इन जिलों में लू का अलर्ट किया जारी  

बदनावर में बनेगा अत्याधुनिक टेक्सटाइल हब

यह पार्क धार जिले के बदनावर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा जो पीथमपुर से लगभग 76 किमी दूर स्थित है। यह पार्क 2100 एकड़ में फैला होगा और इसे आधुनिक तकनीक से तैयार किया जाएगा। इस पार्क की प्रमुख विशेषताएं जीरो लिक्विड डिस्चार्ज यानी शून्य अपशिष्ट जल निकासी संयंत्र, सौर ऊर्जा आधारित पॉवर प्लांट, प्लग एंड प्ले टेक्नोलॉजी आधारित उत्पादन इकाइयां,श्रमिकों के लिए आवासीय सुविधाएं, स्मार्ट कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक सपोर्ट होगी।

 ⁠

Read More : Kashmir Atanki Hamla Update: आतंकी हमले के मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता.. CM ने बताया ‘देश की अखंडता पर सीधा हमला’..

500 करोड़ की ग्रांट और 3 लाख रोजगार

सरकार ने सभी निर्माण कार्यों को 14 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा है, जिससे जल्द से जल्द उत्पादन शुरू किया जा सके। यह परियोजना प्रदेश की औद्योगिक क्षमता को नई दिशा देगी। इस परियोजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश को केंद्र से 500 करोड़ रुपये की ग्रांट भी प्राप्त होगी। इसके साथ ही लगभग 3 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है।

Read More :  केंद्र सरकार आतंकी हमले के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को करेगी सर्वदलीय बैठक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे अध्यक्षता 

औद्योगिक क्रांति की ओर बढ़ता मध्यप्रदेश

यह टेक्सटाइल पार्क प्रदेश को एक नई औद्योगिक पहचान देगा और निर्यात को भी नई गति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने इस परियोजना को “मध्यप्रदेश के आर्थिक और औद्योगिक विकास का मील का पत्थर” बताया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।