Uttarkashi accident MP tourist's death
PM modi MP visit: भोपाल। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपल दौरा है जिसे लेकर पार्टी की तरफ से जोरे-शोरो से तैयारियां की जा रही है। लेकिन बीते दिन रामनवमी के दिन इंदौर में हुए दुखद हादसे के चलते पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है। बीजेपी ने कहा कि इंदौर ने हुए हादसे के चलते पीएम मोदी का स्वागत भोपाल में नहीं किया जाएगा। साथ ही पीएम के रोड शो को भी केंसल कर दिया गया है।
PM modi MP visit: पार्टी ने फैसला लिया है कि पीएम नरेंद्र मोदी का धूमधाम से स्वागत नहीं किया जाएगा। इसके अलावा सभी कार्यक्रम सादगी पूर्ण तरीके से किए जाएंगे। गौरतलब है कि कल पीएम मोदी मध्य प्रदेश की पहले वंदे भारत ट्रेन का उद्धाटन करने भोपाल आ रहे है। वे यहां रानी कमलपति स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा पार्टी के कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
ये भी पढ़ें- नशे में धुत होकर शराबी ने लोगों पर चढ़ाई गाड़ी, मौके पर 2 की मौत, कई घायल
ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज ने किया घटनास्थल का दौरा, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश