MP News: नोट बदलने वाले व्यापारी के घर छापेमार कार्रवाई, भारी मात्रा में मिली नोटों की गड्डियां…

Raid in Kailash Khatri house: नोट बदलने वाले व्यापारी के घर छापेमार कार्रवाई, भारी मात्रा में मिली नोटों की गड्डियां

  •  
  • Publish Date - May 10, 2024 / 01:51 PM IST,
    Updated On - May 10, 2024 / 01:51 PM IST

Raid in Kailash Khatri house: भोपाल। राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन स्थित पंथ नगर में गुरुवार देर रात व्यापारी कैलाश खत्री के घर पर पुलिस ने दबिश दी गई। जानकारी के मुताबिक कार्रवाई के दौरान करीब 26 लाख रुपए के नोटों की गड्डियां बरामद की गई हैं। बताया जा रहा है कि यह नोटों की गड्डियां कैलाश खत्री के घर से मिली है। 5 और 20 के नोटों समेत कई छोटे नोटों की गड्डियों की काउंटिंग हुई। पुलिस के मुताबिक, कैलाश हवाला कारोबार से जुड़ा है। उसकी निशानदेही पर तीन अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

Read more: Friendship Marriage: बिना सेक्स के भी रह सकते हैं पति-पत्नी बनकर.. इस तरह के अनोखे शादी का बढ़ता जा रहा है क्रेज.. ये कंपनी मिलाएगी जोड़ी..

छापेमारी के दौरान 22 लाख के नए नोट और 4 लाख के पुराने नोट मिले। इस मामले में कई एंगल्स पर पुलिस जांच करेगी। मुंबई में किससे लाता था नई करेंसी, इसे लेकर पूछताछ की जा रही है। भारतीय करेंसी को लेकर आगरा और मुंबई के नेटवर्क को लेकर जांच करेगी। कैलाश खत्री पैसे को लेकर कैसे मुंबई जाता था, इसे लेकर भी पूछताछ की जाएगी। बता दें कि पंथ नगर निवासी कैलाश खत्री 2006 से मनी एक्सचेंज का काम कर रहे हैं। वे कटे-फटे नोट बैंक बदलने का काम भी करते हैं।

Read more: Police-Naxal Encounter In Bijapur : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने कई बड़े लीडर्स को घेरा

Raid in Kailash Khatri house: साल 2020 तक उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक से नोट बदलवाए। इसके बाद जब पंजाब नेशनल बैंक ने नोट बदलने बंद कर दिए, तो उन्होंने अपने घर में नए और पुराने नोट दीवान में रख लिए और फिर वह दिल्ली, मुंबई जाकर नोट बदलवाने लगे। पुलिस को मुखबिर से इसकी खबर मिली तो गुरुवार रात उनके घर पर दबिश दी। कैलाश खत्री के पास एक रुपये से लेकर 500 रुपये तक के कटे-फटे नोट बरामद हुए हैं। इसके साथ ही नए नोट भी मिले हैं। पुलिस के मुताबिक फिलहाल नोटों की गिनती की जा रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp