RKMP station plateform 1 close
RKMP station plateform 1 close: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों पीएम मोदी के दौरे की जोरो-शोरो से तैयारियां चल रही है। 27 जून को पीएम मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दिन वह प्रदेश को कई बड़ी सौगात देंगे। इसी कड़ी में पीएम प्रदेश को दो नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से रानी कमलापति स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही प्लेटफॉर्म 01 पर आम जन की आवाजाही बंद कर दी गई है। 24 जून से 27 जून तक प्लेटफॉर्म नं. 01 बंद रहेगा। प्लेटफार्म नम्बर 5 की तरफ से यात्रियों के एंट्री मिलेगी। बता दें रानी कमलापति स्टेशन से पीएम वंदे भारत ट्रेन को हरि झंडी दिखाएंगे।
RKMP station plateform 1 close: अलावा इसके वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर निकलने वाली पांच गौरव यात्राओं का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को शहडोल में करेंगे। वे यहां लखपति महिलाओं (एक लाख से अधिक आय वाली स्व-सहायता समूहों की सदस्य), फुटबाल क्लब के खिलाड़ियों, जनजातीय समाज के मुखिया और भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। वहीं, इसी दिन भोपाल में दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही सिकलसेल एनीमिया मिशन एवं आयुष्मान कार्डों का वितरण का शुभारंभ करेंगे। भोपाल में लाल परेड ग्राउंड पर होने वाली इस आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है।
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एमपी दौरा, कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत, यहां देखें पूरा शेड्यूल
ये भी पढ़ें- हो जाइए तैयार, बदलने जा रही है किस्मत, ग्रहों के राजकुमार आज करेंगे गोचर, बन जाएंगे सारे काम