Shivraj Cabinet decision
Shivraj cabinate meeting: भोपाल। मध्यप्रदेश में आज शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। दोपहर 12.30 बजे मंत्रालय में सीएम शइवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में ये बैठक होगी। कैबिनेट की इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी। कैबिनेट की बैठक में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं राशन की दुकानों का जिम्मा सहित दुकानों को महिलाओं को सौंपने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। जिसके लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग प्रस्ताव तैयार कर चुका है। राशन वितरण में लगातार मिल रही गड़बड़ियों को लेकर सीएम शिवराज नाराजगी जता चुके हैं। सीएम ने अपने भाषण में महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपने की बात की थी।
Shivraj cabinate meeting: पिछड़े वर्ग के युवाओं को भी आज कैबिनेट में सौगात मिल सकती है। पिछले साल के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर विदेश में नौकरी दिलाने की तैयारी में सरकार है। इसको लेकर सरकार नयी योजना शुरू करने जा रही है। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है। योजना के अंतर्गत कौशल विकास और प्रचलित भाषा का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। और भी कई प्रस्तावों को लेकर बैठक में मुहर लग सकती है। इसी तरह कैबिनेट कमेटी ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन की अहम बैठक आज होगी। तमाम विभागीय मंत्री CCIP की बैठक में शामिल होंगे। बैठक में रोजगार इन्वेस्टमेंट से लेकर किसानों तक बात होगी। औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए CCIP की बैठक होती है। जनता से जुड़े कई अहम मुद्दों और प्रस्तावों को लेकर चर्चा होगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें