CM Shivraj Singh gave a big gift to the students
shivraj cabinet baithak: भोपाल। मध्य प्रदेश में आज कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में चर्चा कर सीएम ने कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इन्हीं में से दतिया में मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग एन्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। जिसके बाद सीएम ने दतिया में मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग एन्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट खोलने की स्वीकृत दे दी है। बता दें कि लंबे समय से इंस्टीट्यूट खोलने को लेकर चर्चा चल रही थी। जिसके बाद आज कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है।
ये भी पढ़ें- shivraj cabinet baithak: शिवराज कैबिनेट में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के लिए बड़ा फैसला
shivraj cabinet baithak: मध्य प्रदेश में आज शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई साथ ही कई अहम प्रस्तावों पर मुहर भी लगाई गई। कैबिनेट की बैठक प्रधानमंत्रई नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर सीएम ने बैठक में जानकारी दी गई। साथ ही मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की चर्चा की गई। इसके साथ ही दतिया में मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग एन्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट स्वीकृत दी गई। साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में पदों की स्वीकृति दी गई। बैठक में मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना में संशोधन किया और 6 लाख से अधिक आय होने पर भी योजना का लाभ डिग्री खत्म होने तक मिलेगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें