Raksha Bandhan Special Train/Image Source: IBC24
भोपाल: Special train on Rakshabandhan, भारतीय रेलवे ने रक्षाबंधन पर यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। जारी सूचना के अनुसार रीवा से रानी कमलापति के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन पूरी तरह आरक्षित रहेगी और इसमें एसी, स्लीपर व जनरल श्रेणियों के कोच शामिल होंगे। यह ट्रेन सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा स्टेशनों पर ठहरेगी। यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक कर उठा सकते हैं।
Special Train on Rakshabandhan मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 01704 रीवा से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 10 अगस्त को रीवा से शाम 6:45 बजे निकलेगी। जो कि रानी कमलापति सुबह 4:40 बजे पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 01703 रानी कमलापति से रीवा वापसी स्पेशल ट्रेन 11 अगस्त 2025 को रानी कमलापति से सुबह 6:20 बजे निकलेगी और रीवा रात 7:30 बजे पहुंचेगी।
इसी प्रकार अगस्त को भी रीवा-रानी कमलापति के बीच स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलेगी।
ट्रेन संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 08 अगस्त 2025 को रीवा स्टेशन से 12:30 बजे प्रस्थान कर, 13:20 बजे सतना, 13:50 बजे मैहर, 14:50 बजे कटनी मुड़वारा, 16:10 बजे दमोह, 17:15 बजे सागर, 18:45 बजे बीना, 19:50 बजे विदिशा और रात्रि 21:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 08 अगस्त 2025 को रानी कमलापति स्टेशन से रात्रि 22:15 बजे प्रस्थान कर, 23:08 बजे विदिशा, अगले दिन मध्य रात्रि 00:20 बजे बीना, 01:30 बजे सागर, 02:40 बजे दमोह, 04:10 कटनी मुड़वारा, 05:35 बजे मैहर, 06:15 बजे सतना और सुबह 07:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
वहीं एक अन्य खबर में जबलपुर-रायपुर और जबलपुर के बीच नई ट्रेन का नया लक्ष्य तय किया गया है। अब रक्षाबंधन से पहले जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी चलाई जा सकती है। बताया जा रहा है कि जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 2 अगस्त से चलाई जा सकती है। यह ट्रेन गोंदिया के रास्ते नए ट्रैक पर चलेगी। लोगों को 29 मई को हुई घोषणा के ट्रैक पर उतरने का इंतज़ार है।