Charanjit PC: इस सर्वेक्षण के बाद भी नहीं खुली प्रदेश सरकार की आंखें, कांग्रेस नेता का बड़ा आरोप

Charanjit Singh Sapra PC राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणजीत सिंह सपरा का बयान, एक सर्वेक्षण आया है, जो सबकी आंखें खोल रहा है...

  •  
  • Publish Date - October 14, 2023 / 03:11 PM IST,
    Updated On - October 14, 2023 / 03:11 PM IST

Charanjit Singh Sapra PC: भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनाव को अब चंद ही दिन बाकि है। इससे पहले पक्ष-विपक्ष ने आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणजीत सिंह सपरा ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर बीजेपी पर जजमकर हमला बोला है। सपरा ने बीजेपी सरकार पर प्रदेश में बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म को लेकर जानकारी दी है। जहां एक तरफ बीजेपी महिला सुरक्षा को लेकर तमाम दावो करती है तो उधर कांग्रेस ने आंकड़े जारी कर सरकार से जबाव मांगा है।

Charanjit Singh Sapra PC: राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणजीत सिंह सपरा ने कहा कि एक सर्वेक्षण आया है, जो सबकी आंखें खोल रहा है। भोपाल और इंदौर में ज्यादा संख्या में दुष्कर्म के मामले बढ़े हैं। कोर्ट ने 66 लोगों को सजा सुनाई, वहीं 92 लोगों को बरी भी किया गया। मामा सिर्फ नाम के, काम के नहीं है। 250 रुपए रक्षाबंधन पर देकर मामा अपनी जान छुड़ाते हैं।

Charanjit Singh Sapra PC: उज्जैन, कटनी, भोपाल, नीमच में मामले सामने आए हैं। लेकिन, शिवराज कुछ नहीं कर पाए। अब सवाल सिर्फ शिवराज से नहीं, जेपी नड्डा से भी किया जाना चाहिए। आज शिवराज अपनी पार्टी से हताश और निराश है। गांधी परिवार के खिलाफ दिए के लिए शिवराज देश से माफी मांगे।

ये भी पढ़ें- Shivraj Challenge Priyanka And Kamalnath: “सीएम शिवराज ने ललकार, कहा- सुन लीजिए प्रियंका जी और कमलनाथ जी…” जानें पूरा माजरा

ये भी पढ़ें- CM Shivraj On Congress: कांग्रेस ने कर ली लाडली बहना योजना को बंद करने की पूरी तैयारी, सीएम शिवराज का बड़ा बयान

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक