‘थूक कांड’ का ऐसा ‘इंसाफ’…बुलडोजर से सब साफ! क्या बुलडोजर की कार्रवाई न्याय संगत ढंग से हो रही ?

'थूक कांड' का ऐसा 'इंसाफ'...बुलडोजर से सब साफ! क्या बुलडोजर की कार्रवाई : Such 'justice' of 'spit incident'...all clear with bulldozer!

‘थूक कांड’ का ऐसा ‘इंसाफ’…बुलडोजर से सब साफ! क्या बुलडोजर की कार्रवाई न्याय संगत ढंग से हो रही ?
Modified Date: July 20, 2023 / 12:02 am IST
Published Date: July 20, 2023 12:02 am IST

भोपाल । उज्जैन में एक तस्वीर आस्था से खिलवाड़ करती हुई नजर आई । 2 दिन पहले बाबा महाकाल की शाही सवारी के दौरान कुछ युवकों ने भजन मंडली पर थूका.. मुद्दा गरमाया तो आरोपी कानून के शिकंजे में भी आ गए और एक आरोपी के मकान पर बुलडोजर भी चल गया । इस पर सियासत भी खूब हो रही है और मुस्लिम संगठन ने आंदोलन का ऐलान भी कर दिया है। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में थूककांड पर सियासत गरमाई हुई है ।सिलसिलेवार घटना को समझें, तो सोमवार को महाकाल की शाही सवारी के दौरान छत पर खड़े 3 युवकों ने भजन मंडली पर थूक दिया था ।

यह भी पढ़े :  सीएम बघेल ने की सौगातों की बरसात, संविदा और शासकीय कर्मचारियों को दिया तोहफा, देखिए किन्हें क्या-क्या मिला

मामले में हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन में आया । पहचान के बाद 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए । इनमें 2 नाबालिग हैं । जिन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है.. और अब हंगामा इस तस्वीर पर भी खूब हो रहा है, जब पुलिस और प्रशासन की टीम ढोल-नगाड़ों के साथ बुलडोजर लेकर पहुंची और एक आरोपी के मकान के अवैध हिस्से को ढहा दिया। इस पर मुस्लिम संगठन खफा हो गए । AIMIM ने प्रदेश भर में आंदोलन का ऐलान किया है।

 ⁠

यह भी पढ़े : मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हैवानियत, सड़क पर निर्वस्त्र कर घुमाया, पुलिस ने लिया एक्शन…

थूककांड के बाद आनन-फानन में हुई बुलडोजर की कार्रवाई पर सवाल उठाए जा रहे हैं । हमने कानून के जानकारों से इस पर बात की । आइये सुनते हैं उनका क्या कहना है। कानून के जानकार एकपक्षीय कार्रवाई को संविधान के खिलाफ बता रहे हैं । मुस्लिम संगठन और कांग्रेस यही सवाल उठा रहा है कि बच्चों की गलती की सजा उनके परिजनों को क्यों । बीते कुछ समय से देखें तो मध्य प्रदेश में होने वाले अपराधों में खासतौर पर जो सुर्खियों में रहते हैं । उनमें आनन-फानन में आरोपियों के घरों पर बुलडोजर बेधड़क चल जाते हैं । ये कितना कानून के दायरे में है, ये अलग बात है लेकिन कार्रवाई के पीछे शायद मंशा यही होती है कि अपराध करने वालों में खौफ पैदा हो।

यह भी पढ़े :  मौसम ने मचाई तबाही, बारिश के बाद हुए भूस्खलन से 5 लोगों की मौत…

बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कांग्रेस से सवाल पूछा है कि महाकाल की सवारी पर थूकने वालों के मामले में कांग्रेस चुप क्यों है दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने अभी तक ट्वीट क्यों नहीं किये पत्थर फैकने वालो के साथ दिग्विजय सिंह खड़े जो जाते है,लेकिन महाकाल की सवारी पर थूकने के मामले में चुप है कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है । रजनीश अग्रवाल ने कहा कि बाबा महाकाल के भक्त सब जानते है बाबा महाकाल ऐसे लोगो को कभी माफ़ नहीं करेंगे,जो कार्यवाही हुई है क़ानूनी तौर पर हुई है । तो बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि जो शिव को अपमानित करेगा उसे तांडव का सामना करना पडेगा वहीं पूर्व धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि यह कानून व्यवस्था का मामला है ,मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है कोई सुनने वाला नहीं है ।


लेखक के बारे में