Teacher Recruitment 2026: शिक्षक भर्ती के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए खुशखबरी! बढ़ सकती है पदों की संख्या, अभ्यर्थियों ने इस तर्क के साथ सरकार से की मांग

Teacher Recruitment 2026: शिक्षक भर्ती के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए खुशखबरी! बढ़ सकती है पदों की संख्या, अभ्यर्थियों ने इस तर्क के साथ सरकार से की मांग

  • Reported By: Vivek Pataiya

    ,
  •  
  • Publish Date - January 6, 2026 / 04:07 PM IST,
    Updated On - January 6, 2026 / 04:07 PM IST

Teacher Recruitment 2026/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • शिक्षक भर्ती 2025 पर संकट
  • सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की किल्लत,
  • चयनित अभ्यर्थियों का भोपाल में हल्लाबोल

भोपाल: Teacher Recruitment 2026:  प्रदेश भर के चयनित अभ्यर्थियों ने आज मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी और शिक्षक चयन परीक्षाओं में बेहद कम पद घोषित किए जाने के विरोध में राजधानी भोपाल में बड़ा आंदोलन किया। प्रदेश भर से करीब 2000 चयनित शिक्षक अभ्यर्थी राजधानी के चिनार पार्क में एकत्रित हुए और यहाँ से रैली निकालकर लोक शिक्षण संचालनालय पहुँचे।

MP में 2 लाख से ज्यादा शिक्षक पद खाली (MP teacher protest)

Teacher Recruitment 2026:  अभ्यर्थियों का आरोप है कि हजारों पद रिक्त होने के बावजूद भर्ती में घोषित सीटें बहुत कम हैं। इससे न सिर्फ योग्य अभ्यर्थी बाहर हो रहे हैं, बल्कि स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है। यदि सरकार ने उनकी मांगों पर जल्द फैसला नहीं लिया, तो आंदोलन अनिश्चितकालीन होगा। प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा आयोजित माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा (वर्ग-2) और प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा (वर्ग-3) में पदों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी राजपत्र के अनुसार 27 दिसंबर 2024 तक माध्यमिक शिक्षकों के करीब 99,197 और प्राथमिक शिक्षकों के लगभग 1,31,152 पद रिक्त हैं।

चयनित अभ्यर्थियों का भोपाल में हल्लाबोल (MP teacher recruitment News)

Teacher Recruitment 2026:  इसके बावजूद वर्तमान भर्ती प्रक्रिया में माध्यमिक शिक्षकों के सिर्फ 10,800 और प्राथमिक शिक्षकों के 13,089 पदों पर ही नियुक्ति की जा रही है, जो आवश्यकता के मुकाबले बेहद कम हैं। इससे योग्य उम्मीदवारों को अवसर नहीं मिल पा रहा है। चयनित अभ्यर्थियों ने सरकार के सामने कई प्रमुख मांगें रखी हैं। इनमें शिक्षक भर्ती वर्ग-2 के सभी विषयों में कम से कम 3-3 हजार पदों की वृद्धि, प्राथमिक शिक्षक भर्ती (वर्ग-3) में पदों की संख्या बढ़ाकर 25 हजार करना और द्वितीय काउंसिलिंग जल्द शुरू करना शामिल है। साथ ही अभ्यर्थियों ने यह भी मांग की है कि जब तक शिक्षक भर्ती 2025 पद वृद्धि के साथ पूरी नहीं हो जाती, तब तक नई पात्रता परीक्षा आयोजित न की जाए।

यह भी पढ़ें

 

"मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती" को लेकर अभ्यर्थियों का मुख्य विरोध क्या है?

A1. अभ्यर्थियों का कहना है कि हजारों पद रिक्त होने के बावजूद माध्यमिक (वर्ग-2) और प्राथमिक (वर्ग-3) शिक्षक भर्ती में घोषित पद बहुत कम हैं, जिससे योग्य उम्मीदवारों को अवसर नहीं मिल पा रहा है।

"मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती" में रिक्त पदों और घोषित पदों में कितना अंतर है?

A2. राजपत्र के अनुसार माध्यमिक शिक्षकों के लगभग 99,197 और प्राथमिक शिक्षकों के करीब 1,31,152 पद रिक्त हैं, जबकि वर्तमान भर्ती में क्रमशः केवल 10,800 और 13,089 पदों पर नियुक्ति की जा रही है।

"मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती" को लेकर अभ्यर्थियों की प्रमुख मांगें क्या हैं?

A3. मांगों में वर्ग-2 के सभी विषयों में कम से कम 3-3 हजार पद बढ़ाना, वर्ग-3 में पदों की संख्या 25 हजार करना, द्वितीय काउंसिलिंग शीघ्र शुरू करना और पद वृद्धि के साथ भर्ती पूरी होने तक नई पात्रता परीक्षा न कराने की मांग शामिल है।