MP Samvida Shikshak Varg 1 Waiting Update : 58,000 पद खाली फिर भी वेटिंग लिस्ट में फंसे है शिक्षक, आखिर क्यों राजधानी में अर्धनग्न होकर सड़क पर लेटकर अभ्यर्थियों ने मांगी भीख ?

भोपाल में 2023 में चयनित सैकड़ों शिक्षकों ने पद वृद्धि और नियुक्ति की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि 8420 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी, लेकिन केवल 2901 पदों पर ही भर्ती हुई, जिससे बड़ी संख्या में शिक्षकों की वेटिंग लिस्ट बनी हुई है। वे दो साल से लगातार इस मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 06:00 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 06:04 PM IST

MP Samvida Shikshak Varg 1 Waiting Update / Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • शिक्षक भर्ती 2023 के चयनित शिक्षकों का भोपाल में अनोखा प्रदर्शन
  • अर्धनग्न होकर सड़क पर लेटकर मांगी भीख
  • पद वृद्धि सहित अन्य मांगो को लेकर किया प्रदर्शन.

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को 2023 में चयनित हुए सैकड़ों शिक्षकों ने अपनी नियुक्ति और पद वृद्धि की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए अभ्यर्थियों ने रैली निकालते हुए अर्धनग्न होकर सड़क पर भीख मांगते हुए प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि 2901 पदों पर भर्ती की गई है, जबकि 8420 पदों पर भर्ती होनी थी। MP TeacherRecruitment2023 सभी प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि दो- दो परीक्षा पास करने के बाद भी वे वेटिंग लिस्ट में फंसे हैं।

मोहन यादव की तस्वीर के सामने किया हवन

मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रदर्शन की शुरुआत सभी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाहर इकट्ठा होकर की। Varg 1 Waiting List News Madhya Pradesh  यहां से सभी रैली निकालकर डिप्टी मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बंगले की ओर रवाना हुए। प्रदर्शन से पहले अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तस्वीर के साथ हवन किया। सभी अभ्यर्थियों ने पद वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है।

इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

इस आंदोलन में बैठे एक शिक्षक ने बताया कि अगस्त 2023 में वर्ग-1 की परीक्षाएं हुई थीं, लेकिन तब से अब तक भर्ती प्रक्रिया अधूरी है। युवाओं का कहना है कि सरकार ने 8,420 पदों के लिए भर्ती निकाला था, लेकिन असलियत में केवल 2,901 पदों पर ही शिक्षकों को नौकरी दी गई और बाकी के पद खाली छोड़ दिए गए, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी वेटिंग सूची में रह गए। MP Shikshak Bharti 2023 Latest Update  उनका कहना है कि अगर पदों की संख्या बढ़ा दी जाए, तो अधिकांश वेटिंग अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल सकती है।अभ्यर्थियों का दावा है कि प्रदेश में लगभग 58 हजार शिक्षकीय पद रिक्त हैं और वित्त विभाग से स्वीकृति के बावजूद शिक्षा विभाग पद वृद्धि की फाइल आगे नहीं बढ़ा रहा है।  आपको बता दें कि साल 2023 में 2 से 20 अगस्त तक परीक्षाएं हुई थीं और तब से अब तक वर्ग-1 में पद बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं।

आपको बता दें कि वेटिंग में फंसे सभी शिक्षक अभी प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे हैं। MP Samvida Shikshak Varg 1 Waiting Update साथ ही इस वेटिंग लिस्ट को क्लियर करने की मांग को लेकर पिछले दो साल से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस आंदोलन के बाद भी सरकार ने मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया, तो प्रदर्शन और भी उग्र कर देंगे।

यह भी पढ़ें

यह प्रदर्शन किस बात को लेकर किया गया?

2023 में चयनित शिक्षकों ने अपनी नियुक्ति और पद वृद्धि की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है।

2023 में कितने पदों पर भर्ती होनी थी और कितने पर हुई?

भर्ती 8420 पदों के लिए निकाली गई थी, लेकिन केवल 2901 पदों पर भर्ती हुई।

अभ्यर्थी वेटिंग लिस्ट में क्यों फंसे हैं?

पदों की संख्या कम होने और भर्ती प्रक्रिया अधूरी होने के कारण कई अभ्यर्थी वेटिंग लिस्ट में फंसे हैं।