TIT College Sexual Harassment: भोपाल टीआईटी कॉलेज मामला! डायरेक्टर पर लगे अश्लीलता के आरोपों में नया मोड़, तीन छात्राओं ने आवेदन देकर कह दी ये बड़ी बात
डायरेक्टर पर लगे अश्लीलता के आरोपों में नया मोड़...TIT College Sexual Harassment: Bhopal TIT College case! New twist in the obscenity charges
TIT College Sexual Harassment | Image Source | IBC24
- टीआईटी कॉलेज में अश्लीलता के आरोपों पर नया मोड़,
- टीआईटी कॉलेज में चार छात्राओं द्वारा डायरेक्टर अरुण पांडे पर लगाए गए अश्लीलता के आरोप,
- तीन छात्राओं ने लिखित रूप से पुलिस को आवेदन देकर आगे की कार्रवाई न करने की मांग की,
भोपाल: TIT College Sexual Harassment: एमपी की राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित टीआईटी कॉलेज में चार छात्राओं द्वारा डायरेक्टर अरुण पांडे पर लगाए गए अश्लीलता के आरोपों के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस की जांच अब भी जारी है लेकिन इनमें से तीन छात्राओं ने लिखित रूप से पुलिस को आवेदन देकर आगे की कार्रवाई न करने की मांग की है। वहीं चौथी छात्रा अब तक पुलिस की पूछताछ में शामिल नहीं हुई है जबकि उसे कई बार बुलाया जा चुका है।
TIT College Sexual Harassment: मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज परिसर और डायरेक्टर के कक्ष के CCTV फुटेज की जांच की गई लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है। कॉलेज प्रबंधन ने प्रारंभिक जांच के दौरान ही डायरेक्टर अरुण पांडे को उनके पद से अस्थायी रूप से हटा दिया था। प्रबंधन की ओर से पुलिस को दिए गए बयान में बताया गया कि छात्राओं की उपस्थिति बेहद कम थी और वे इसी समस्या के समाधान के लिए डायरेक्टर के पास पहुंची थीं।
Read More : Bhopal News: मिस्टर एंड मिस कॉन्टेस्ट के दौरान हंगामा! बजरंग दल ने मचाया बवाल, पुलिस ने बीच में रोका शो
TIT College Sexual Harassment: डायरेक्टर द्वारा नियमों के तहत ही समाधान का आश्वासन दिए जाने के बाद छात्राओं ने कथित रूप से नाराज होकर उन पर झूठे आरोप लगाए। फिलहाल पिपलानी थाना पुलिस ने छात्राओं द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की निष्पक्ष जांच जारी है।

Facebook



